छात्र के किडनैप की धमकी और फिरौती... ऐसे पुलिस के हत्था चढ़ा स्कूल बस का ड्राइवर

ठाणे में स्कूल बस चालक हरिराम सोमा को 15 वर्षीय छात्र के अपहरण की धमकी देकर उसके माता-पिता से 4 लाख रुपये फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने व्हाट्सएप पर धमकी संदेश और फोटो भेजे थे. पुलिस ने तकनीकी जांच से आरोपी को कुछ घंटों में पकड़ लिया और मामला दर्ज किया.

Advertisement
स्कूली छात्र के किडनैप की धमकी और फिरौती (Photo: representational Image) स्कूली छात्र के किडनैप की धमकी और फिरौती (Photo: representational Image)

aajtak.in

  • ठाणे ,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से पुलिस ने एक स्कूल बस ड्राइवर को किडनैपिंग की धमकी देने और फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.उसपर स्कूल की बस में जाने वाले 15 साल के छात्र को किडनैप करने की धमकी देकर उसके माता पिता से 4 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगा है.

पुलिस उपायुक्त (जोन I) राहुल चव्हाण ने संवाददाताओं को बताया कि बस चालक महाराष्ट्र के ठाणे जिले के काशीमीरा में एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड की दुकान भी चलाता था. उसने जल्दी पैसा कमाने के लिए जबरन वसूली की योजना बनाई थी. काशीमीरा निवासी लड़के की मां को शनिवार को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से एक टेक्स्ट मैसेज मिला, जिसमें 4 लाख रुपये न देने पर लड़के का अपहरण करने की धमकी दी गई थी. उसने तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क किया.

Advertisement

जांचकर्ताओं ने संदेश को एक स्थानीय मोबाइल फोन की दुकान से जुड़े नंबर पर ट्रेस किया. अधिकारी ने बताया कि स्कूल बस चालक की एक मोबाइल और सिम कार्ड की दुकान भी थी. उसने अपने एक कम पढ़े-लिखे ग्राहक का सिम कार्ड लिया और उसे एक निष्क्रिय सिम कार्ड से बदल दिया.

इसके बाद ड्राइवर ने उसी सिम से लड़के के परिवार को व्हाट्सएप के जरिए धमकियां भेजी. अधिकारी ने बताया कि उसने फिरौती के मैसेज में लड़के की तस्वीर भी भेजी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 37 साल के बस चालक हरिराम सोमा से पूछताछ की. उसने अपना अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

चव्हाण ने कहा, 'पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि बच्चे को कोई नुकसान न पहुंचे. शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर हमारी तकनीकी टीम ने डिजिटल ट्रेल का पता लगा लिया. संदिग्ध की पहचान कर ली और उसे हिरासत में ले लिया.'

Advertisement

आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत आपराधिक धमकी और जबरन वसूली के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी ने और भी उन बच्चों केअभिभावकों को निशाना बनाया, जिन्हें वह अपनी बस से स्कूल ले जाता था. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement