हाईवे पर दर्दनाक हादसा, सड़क पार करते हुए ट्रक के नीचे आई बुजुर्ग महिला, कुचले गए दोनों पैर

महाराष्ट्र के कराड़ में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पार करते समय एक 60 वर्षीय महिला ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उसके दोनों पैर कुचल गए. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में पकड़ा गया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सड़क पार करते हुए ट्रक के नीचे आई बुजुर्ग महिला सड़क पार करते हुए ट्रक के नीचे आई बुजुर्ग महिला

aajtak.in

  • सतारा,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

महाराष्ट्र के कराड़ में पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय महामार्ग पार करते समय मलकापुर फाटा क्षेत्र में एक 60 साल की महिला ट्रक के नीचे आ गई. इस दुर्घटना में उसके दोनों पैर कुचल गए और वह  गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला मंगल रामचंद्र महाडिक को  इलाज के लिए तुरंत कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इतने सब के बाद संबंधित ट्रक चालक वाहन वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसा तब हुआ जब महिला हाइवे पर रास्ता पार कर रही थी.

Advertisement

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पीआरओ अधिकारी दस्तगीर आग ने घटना स्थल पर जाकर संबंधित ट्रक को जब्त कर कराड़ शहर थाने में जमा कर दिया. इसी दौरान, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पीएसआय चव्हाण, अमृत बाबर, चतुर साहेब, मार्शल रामचंद्र सरगर, आनंद लोळे, लावंड और उपस्थित नागरिकों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ा और एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर जख्मी महिला का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

हादसे के कारण कुछ समय के लिए क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया था. बाद में संबंधित ट्रक चालक को शहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इस मामले में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.

बता दें कि पहले भी हाइवे पर ऐसे हादसों में चालक के मौके से फरार हो जाने के मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दुर्घटना में पुलिस ने चालक को बाद में दबोच लिया. 

Advertisement


Input: सकलेन मंसूर मुलानी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement