CM शिंदे पर गंभीर आरोप लगाने के बाद बढ़ीं संजय राउत की मुश्किलें, पुलिस ने भेजा नोटिस

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय जेलों में अपराधियों के साथ बातचीत कर रहा है और कहा कि वह जल्द ही अपने दावे के समर्थन में सबूत पेश करेंगे. पुलिस ने कहा कि जैसे ही संजय राउत सबूत सौंपेंगे, हम मामले की जांच करेंगे.

Advertisement
संजय राउत को मुंबई क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है (फाइल फोटो) संजय राउत को मुंबई क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है (फाइल फोटो)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई ,
  • 16 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:57 AM IST

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही उनसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के संबंध में अपने आरोपों से संबंधित सबूत पेश करने को कहा है.

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि हमने संजय राउत को नोटिस जारी किया है और उनसे मुख्यमंत्री कार्यालय के संबंध में लगाए गए आरोपों पर सबूत जमा करने को कहा है. जैसे ही संजय राउत सबूत सौंपेंगे, हम मामले की जांच करेंगे.

Advertisement

दरअसल, संजय राउत ने CM शिंदे पर गम्भीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि CM दफ्तर से अपराधियो की डीलिंग चल रही है. जेल में बंद अपराधियों से फ़ोन पर बातचीत की जा रही है. राउत के इस बयान के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है. अधिकारी ने बताया कि नोटिस राउत के उन आरोपों पर जारी किया गया है जिसमें उन्होंने सीएमओ पर जेलों में बंद अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय जेलों में अपराधियों के साथ बातचीत कर रहा है और कहा कि वह जल्द ही अपने दावे के समर्थन में सबूत पेश करेंगे. अधिकारी ने कहा कि राउत को सबूत जमा करने के लिए कोई विशेष दिन और समय नहीं दिया गया है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement