समीर वानखेड़े के भाई की शिकायत पर एनसीपी नेता नवाब मलिक पर गिरी गाज, FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

समीर वानखेड़े के चचेरे भाई संजय वानखेड़े ने नवाब मलिक पर जातीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ जातिगत बयानबाजी की. उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं और वह महार समुदाय से ताल्लुक नहीं रखते. मलिक ने यह बयान उस समय दिया, जब समीर वानखेड़े ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
नवाब मलिक नवाब मलिक

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

मुंबई के क्रूज ड्रग मामले से चर्चा में आए एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के भाई की शिकायत पर एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मलिक पर समीर वानखेडे़े के खिलाफ जातीय टिप्पणी करने का आरोप है. वाशिम अदालत के आदेश पर मलिक के खिलाफ अत्याचार निवारण अधिनियम और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

एफआईआर के मुताबिक, समीर वानखेड़े के चचेरे भाई संजय वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मलिक  पर वानखेड़े परिवार के खिलाफ जातीय टिप्पणी करने का आरोप है.

नवाब मलिक पर आरोप

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ जातिगत बयानबाजी की. उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं और वह महार समुदाय से ताल्लुक नहीं रखते. शिकायत में कहा गया कि नवाब मलिक ने यह बयान उस समय दिया, जब समीर वानखेड़े ने ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. बाद में आर्यन खान को आरोपमुक्त कर दिया गया था.  

पुलिस ने पहले नहीं दर्ज की थी FIR

उनके इस बयान का वीडियो टीवी और यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद संजय वानखेड़े ने पुलिस का रुख किया था लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. इसके बाद उन्हें अदालत का रुख करना पड़ा. अदालत ने इम मामले में नवाब मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. बाद में अदालत के आदेश पर नवाब मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement

अदालत ने इस पूरे मामले की जांच करने और उसकी रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया है. अदालत ने जवाब मांगा है कि संजय वानखेड़े की 2021 की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement