शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग ने जलाई पूरी बिल्डिंग, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में लगी आग एक परिवार के लिए काल बन गई. दरअसल, दुकान में लगी आग ने पूरी तीन मंजिला बिल्डिंग को अपनी जद में ले लिया. इस कारण दूसरे फ्लोर पर गहरी नींद में सो रहे एक परिवार के सात लोगों की जलने से मौत हो गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • संभाजीनगर,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

संभाजीनगर के छावनी इलाके में तीन मंजिला इमारत में मंगलवार रात आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों की दम घुटने और झुलसने से मौत हो गई. सभी मरने वाले एक ही परिवार के हैं. इनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. बताया जाता है कि  देर रात तकरीबन 3:30 बजे के करीब घर में आग लगी थी. 

मिली जानकारी के अनुसार संभाजीनगर के छावनी परीसर की एक कपड़े और टेलर की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आगे इतनी बढ़ गई कि बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई. तीनों ही फ्लोर पर अलग-अलग परिवार के लोग रहते हैं. नीचे एक दुकान थी जहां पर कच्चे कपड़े मिलते थे और इसी में टेलर की भी एक दुकान थी.

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग में लगी आग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लग थी. आग में एक ही परिवार की मां, दो बेटे, दो बहू और दो मासूम बच्चों की जान चली गई.आग लगने की जानकारी मिलते ही छावनी परिसर में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची. इस हादसे में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी आग का सामना करना पड़ा और  वे भी थोड़ा घायल हो गए. 

दूसरे फ्लोर पर रहने वाला पूरा परिवार राख
आग लगने वाली बिल्डिंग के पहले और तीसरे फ्लोर पर रहने वाले लोग बच गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि पहले और तीसरे फ्लोर पर जो लोग रहते थे, वेलोग बच गए. लेकिन बीच के फ्लोर पर रहने वाले एक परिवार के सभी सात लोगों की इस हादसे में जान चली गई है.

Advertisement

फर्स्ट फ्लोर और तीसरी मंजिल पर रहने वाला परिवार सुरक्षित
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि जिस समय आग लगी. उस वक्त फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले असलम टेलर, जिसकी कपड़ों की दुकान है. उसक परिवार को नीचे उतार लिया गया और थर्ड फ्लोर पर रहने वाले एक व्यक्ति जो निजी कंपनी में ड्राइवर है. वह अपनी पत्नी के साथ टेरिस पर से दूसरी टेरिस पर छालांग लगाकर बच गया. 

आग की वजह से जिनकी मृत्यु हुई हैं, उनमें हमीदा बेगम (50 साल), हमीदा के बेटे शेख सोहेल (35 साल) और वसीम शेख (30 साल), हमीदा बेगम की बहू तनवीर बेगम (25 साल) और रेशमा बेगम (22 साल) और  वसीम शेख के दोनों बच्चे असीम वसीम शेख (3 साल) और बहन महिनूर वसीम शेख (2 साल) शामिल हैं.

असलम शेख दुकान मालिक का कहना है कि उन्होंने अपनी दुकान देर रात 2 से 2:30 के बीच बंद कर पहले फ्लोर पर अपने घर चला आया था. कुछ देर के बाद नीचे से लोगों की आवाज आई की दुकान में आग लग गई. जैसे ही असलम ने नीचे देखा तो आग की लपटें ऊपर उठ रही थी. 

फिलहाल इन सभी लोगों का पोस्टमार्टम छत्रपति संभाजी नगर के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है, और जिस दुकान में आग लगी थी यहां पर फॉरेंसिक की टीम तहकीकात कर रही है फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस का सख्त बंदोबस्त है और दुकान को पूरी तरह से सील कर दिया गया.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट - इसरार चिश्ती

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement