पिता-पुत्र मिलकर चुराते थे महंगी कारें, दूसरे राज्यों में बेच देता था गिरोह, पुलिस ने किया अरेस्ट

महाराष्ट्र के संभाजी नगर में पुलिस ने कार चुराने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. ये गिरोह पिता-पुत्र मिलकर चलाते थे. पुलिस का कहना है कि पिछले 1 साल में 9 महंगे चार पहिया वाहन इस गिरोह ने चुराए हैं. चोरी करने वाले सरगना पिता पर विभिन्न पुलिस थानों में 33 मामले दर्ज हैं. ये लोग महंगी गाड़ियां चुराकर दूसरे राज्य में बेचते थे.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में गिरोह का सरगना. पुलिस की गिरफ्त में गिरोह का सरगना.

aajtak.in

  • संभाजी नगर,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

महाराष्ट्र में पुलिस ने चार पहिया वाहन चुराने वाले बाप बेटों के गिरोह को पकड़ा है. ये लोग महंगे फोर व्हीलर चोरी कर बेच देते थे. गिरोह के सरगना पिता के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 33 मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि छत्रपति संभाजीनगर के क्राइम ब्रांच ने शहर में महंगी कार चुराकर दूसरे राज्यों में नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले शेख दाऊद और उसके तीन बेटों को पकड़ा गया है. इस गिरोह को घर के ही सदस्य चला रहे थे.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कार चुराने वाला ये गिरोह बुलढाणा जिले के धड़ शहर का है. ये गिरोह शेख दाऊद और उसके तीन बेटे चल रहे थे. पुलिस का कहना है कि पिता कम पढ़ा लिखा है, लेकिन उसके बच्चे ग्रेजुएशन कर रहे हैं. यह गिरोह रात में अक्सर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

छत्रपति संभाजीनगर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर संदीप गुरमे ने बताया कि पिछले 1 साल से शहर में अक्सर फोर व्हीलर वाहन चोरी हो रहे थे. कार चुराने वालों को पकड़ने के लिए काफी समय से पुलिस कोशिश में जुटी थी. पुलिस ने शक के आधार पर पिता और उसके तीन बेटों पर नजर रखना शुरू कर दिया. इसके बाद इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इस गिरोह के अन्य सदस्य फरार हैं. इस गिरोह ने जलगांव, अहमदनगर व जालना में कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने 14 चोरी की वारदातों को कबूल किया है.

Advertisement

किराए पर रहते थे गिरोह के सदस्य

इस गिरोह के सदस्य किराए पर रहते थे. ये लोग गाड़ी खड़ी देखकर डुप्लीकेट चाबी लगाकर उसे लेकर फरार हो जाते थे. ये लोग ऐसे रास्तों से वाहन को ले जाते थे, जहां टोल नाका नहीं रहता था. बाप-बेटों का यह गिरोह पिछले 1 साल से छत्रपति संभाजीनगर में किराए पर रह रहा था. साल 2023 में इस गिरोह के लोगों ने 9 चार पहिया वाहन चोरी किए हैं, जिसमें 6 इनोवा, 2 क्रेटा और एक स्विफ्ट कार शामिल है.

कई थानों में दर्ज हैं चोरी व डकैती के मामले

शहर के विभिन्न पुलिस थानों में इस गिरोह के खिलाफ चोरी और डकैती के मामले दर्ज किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुंडलिक नगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुटी है कि और कितने लोग इस गिरोह में शामिल हैं. किन-किन राज्यों में इन्होंने अब तक कितनी गाड़ियां चुराकर बेची हैं. इसकी तफ्तीश क्राइम ब्रांच कर रही है. (रिपोर्टः इसरारुद्दी चिश्ती)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement