बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले (Salman Khan House Firing Case) में एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत मामले में स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. साथ ही कोर्ट ने मुंबई क्राइम ब्रांच के उस सीसीटीवी फुटेज को भी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है. जहां आरोपी को हिरासत में रखा गया था. मालूम हो कि पुलिस कस्टडी में एक आरोपी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. अब इसको लेकर मृत आरोपी की मां ने हाईकोर्ट ने एक याचिका दायर की है.
मामले की सुनवाई के दौरान एडिशनल लोक अभियोजक प्राजक्ता शिंदे ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत मामले की सीआईडी जांच कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट के अलावा कोई जांच या एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
1 मई को हुई थी आरोपी अनुज थापन की मौत
बता दें कि सलमान खान के घर फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन ने एक मई को पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी. क्राइम ब्रांच मुंबई ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. अब थापन की मां रीता देवी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर बेटे की हत्या का आरोपी लगाया है. उसका दावा है कि पुलिस कस्टडी में बेटे की हत्या की गई है. हाईकोर्ट में दायर याचिका में उन्होंने बेटे की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
दूसरी ओर थापन की मां की ओर से वकील श्रीराम परक्कट ने कहा कि इस घटना को एक पखवाड़ा हो गया है और अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. परक्कट ने जोर देकर कहा कि तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और जांच सीबीआई को स्थानांतरित की जाए. इसी पर कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
सलमान खान के घर 14 अप्रैल को हुई थी फायरिंग
14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना हुई थी. इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक अनुज थापन की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई थी. सलमान खान के घर पर गोलीबारी में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और उसका भाई मुख्य आरोपी है.
विद्या