रोटविलर कुत्ते ने हाथ और पैर में तीन जगह काटा, मालिक को तीन महीने की जेल

रोटविलर कुत्ते ने 13 साल पहले 72 वर्षीय महिला को काट लिया था. कोर्ट ने रोटविलर के मालिक साइरस को तीन महीने की जेल की सजा सुना दी. साइरस के जेल जाने के बाद उनके वकील मदन गुप्ता ने सजा पर रोक लगाने के लिए अर्जी दाखिल की. कोर्ट ने हामी भर दी और साइरस को जमानत दे दी.

Advertisement
रोटविलर कुत्ता रोटविलर कुत्ता

विद्या

  • मुंबई,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने एक रोटविलर कुत्ते के मालिक को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है. उसके रोटविलर कुत्ते ने 13 साल पहले एक रिश्तेदार को काट लिया था. दरअसल, 30 मई 2010 को रोटविलर के मालिक साइरस होर्मसजी ने अपने रिश्तेदार केरसी ईरानी को फोन किया और संपत्ति से जुड़े एक मामले पर उससे मिलने के लिए कहा.

Advertisement

दोनों शाम करीब 5.30-6 बजे नेपेंसिया रोड पर मिले. साइरस की कार में उसका पालतू दो कुत्ते रोटविलर और लैब्राडोर भौंक रहे थे. केरसी ईरानी ने अदालत को बताया कि जब साइरस ने कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी तो उन्होंने (साइरस) उसे ऐसा नहीं करने को कहा था क्योंकि कुत्ते भयंकर रूप से भौंक रहे थे.

साइरस ने फिर भी कुत्तों को बाहर जाने दिया और रोटविलर ने ईरानी के हाथ और पैरों पर तीन बार काटा. 72 साल की ईरानी का काफी खून बह रहा था और उन्हें डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाया गया. इस पूरे केस में ईरानी के बेटे के अलावा पशु चिकित्सक भी गवाह के रूप में कोर्ट में पेश हुए थे.

गवाहों और सबूतों के बयानों को देखने के बाद मजिस्ट्रेट नदीम पटेल ने साइरस को दोषी पाया और कहा कि साइरस रोटविलर नस्ल की आक्रामकता को जानते थे और यह पालतू जानवर के मालिक का कर्तव्य है कि वह दूसरे की सुरक्षा का उचित ध्यान रखे. 

Advertisement

मजिस्ट्रेट पटेल ने कहा कि 'कुत्ता कार से बाहर आने की कोशिश कर रहा था, इसका मतलब है कि कार का दरवाजा खोलते वक्त आरोपी को पता था कि कुत्ता गुस्से में है. कार का दरवाजा खोल दिया, जिससे कुत्ते ने ईरानी को काट लिया.' हालांकि साइरस ने दलील दी कि कुत्ता उसका नहीं था और इस प्रकार वह उत्तरदायी नहीं था.

लेकिन कोर्ट ने साइरस की कोई दलील नहीं मानी और तीन महीने की जेल की सजा सुना दी. साइरस के जेल जाने के बाद उनके वकील मदन गुप्ता ने सजा पर रोक लगाने के लिए अर्जी दाखिल की. कोर्ट ने हामी भर दी और साइरस को जमानत दे दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement