अब RBI को आया धमकी भरा मेल, विस्फोटकों से उड़ाने की दी धमकी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

विमान कंपनियों और स्कूलों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैक को धमकी भरा मेल आया है. इस मेल में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को विस्फोटकों से उड़ाने के लिए धमकी दी गई है. रूसी भाषा में आया ई-मेल आरबीआई के गवर्नर के मेल आईडी पर आया है.

Advertisement
भारतीय रिजर्व बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी भारतीय रिजर्व बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

देश में धमकी भरे कॉल और ई-मेल आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. विमान कंपनियों और स्कूलों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैक को धमकी भरा मेल आया है. इस मेल में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को विस्फोटकों से उड़ाने के लिए धमकी दी गई है

रूसी भाषा में आया ई-मेल आरबीआई के गवर्नर के मेल आईडी पर आया है. मेल आने के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है और MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में मेल भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: DPS, सलवान और कैंब्रिज... दिल्ली में 16 स्कूलों को मिली बम की धमकी, एक्शन में आई पुलिस

पिछले महीने भी मिली थी धमकी

इससे पहले भी बीते नंवबर में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ग्राहक सेवा विभाग (Customer Care) को धमकी भरा कॉल मिला था. ये कॉल सुबह करीब 10 बजे रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर की गई थी.फोन पर मौजूद शख्स ने कहा था कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है. धमकी देने वाला यह कहते हुए फोन रख दिया था कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है.

आपको बता दें कि आज ही दिल्ली के 16 स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली थी जिसमें स्कूलों को विस्फोटकों से उड़ाने की बात कही गई है. दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, एक्शन में पुलिस

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement