'महाराष्ट्र के CM का नाम तय, BJP शीर्ष नेतृत्व की मुहर लगने का इंतजार', पूर्व केंद्रीय मंत्री का दावा

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 29 नवंबर को सतारा जिले में अपने पैतृक गांव दारे चले गए थे और फिलहाल वहीं हैं. उन्हें वायरल फीवर है और डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह नई सरकार के गठन के तरीके से खुश नहीं हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा. (PTI Photo) महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा. (PTI Photo)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया है और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री दानवे ने बिना किसी का नाम लिए कहा, महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि अगला सीएम कौन होगा. 

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा था कि नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें भाग लेंगे. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई घोषणा नहीं हुई है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम, गृह, उद्योग और शहरी विकास... मुख्यमंत्री पद तो नहीं लेकिन सरकार की मेगा मिनिस्ट्री चाहती है शिवसेना

देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की रेस में सबसे आगे

भाजपा सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस इस पद के लिए रेस में सबसे आगे हैं. वह दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में डिप्टी सीएम थे. महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 29 नवंबर को सतारा जिले में अपने पैतृक गांव दारे चले गए थे और फिलहाल वहीं हैं. उन्हें वायरल फीवर है और डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है.

अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह नई सरकार के गठन के तरीके से खुश नहीं हैं. एकनाथ शिंदे के एक करीबी सूत्र ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है और वह रविवार शाम तक मुंबई लौटेंगे. रावसाहेब दानवे ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, 'लोग भी जानते हैं कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. हम अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उसी व्यक्ति के नाम को अंतिम रूप दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: CM पर फंसा पेच! महायुति की आज होने वाली बैठक रद्द, अचानक अपने गांव चले गए एकनाथ शिंदे

मुख्यमंत्री का अपने गांव जाना गर्व की बात: दानवे

मंत्रिमंडल की संरचना पर दानवे ने कहा, 'राज्य मंत्रिमंडल में किसे शामिल करना है यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.' एकनाथ शिंदे के अपने गांव में होने के बारे में पूछे जाने पर रावसाहेब दानवे ने कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री की अस्वस्थता के कारण राज्य के प्रशासनिक कामकाज में कोई बाधा नहीं आती है. जब मनमोहन सिंह (पिछली यूपीए सरकार के दौरान) देश के प्रधानमंत्री थे, तब उनकी दिल की सर्जरी हुई थी और प्रशासन काम करता रहा. भाजपा नेता ने कहा, 'जब कोई मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव में जाता है तो हमें इसमें गर्व दिखाई देता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement