राजस्थान-हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में विधायकों की 'किलेबंदी', चिंता में महा विकास अघाड़ी

राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों के किलेबंदी का दौर जारी है. राजस्थान-हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. विधायकों को होटलों में शिफ्ट करने की तैयारी है.

Advertisement
महाराष्ट्र में विधायकों की 'किलेबंदी' महाराष्ट्र में विधायकों की 'किलेबंदी'

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

राज्यसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी पार्टियां अपने विधायकों की किलेबंदी में लग गई हैं. राजस्थान और हरियाणा में पहले ही विधायकों को होटलों में शिफ्ट किया जा चुका है, अब महाराष्ट्र में भी सियासी हलचल तेज हो गई है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर विधायकों से लदी बसे खड़ी हुई हैं. खबर है कि शिवसेना समर्थित निर्दलीय विधायक और दूसरे सहयोगी दलों के विधायकों को होटलों में शिफ्ट करने की तैयारी है. 10 जून की वोटिंग से पहले सभी को एक जगह पर सुरक्षित रखा जाएगा. 

Advertisement

पहले इन सभी विधायकों को दक्षिण मुंबई के त्रिडेंट होटल में शिफ्ट करने का प्लान था. सभी विधायकों को भी इसकी जानकारी दे दी गई थी. लेकिन ऐन वक्त पर उस प्लान को ही बदलना पड़ गया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक उस होटल में बीजेपी ने भी कुछ रूम बुक किए थे. ऐसे में MVA ने सभी विधायकों को पश्चिमी मुंबई के किसी दूसरे पांच सितारा होटल में शिफ्ट करने की रणनीति बनाई. बताया जा रहा है कि सीएम आवास से उन सभी विधायकों को अब दूसरे होटल ले जाया जाएगा.

वैसे इस बार राज्यसभा चुनाव में महाराष्ट्र से बीजेपी बनाम शिवसेना का दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है. वहां से कुल 6 सीटें निकलती हैं, लेकिन सात उम्मीदवार खड़े हो गए हैं. इसी वजह से दोनों शिवसेना और बीजेपी को क्रॉस वोटिंग की आशंका है. इस समय शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार और बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार धनंजय महादिक के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है.

Advertisement

अभी के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. कल मंगलवार को वे एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों के साथ भी बैठक करने जा रहे हैं. उस बैठक के बाद उन पार्टियों के विधायकों को भी दूसरे होटलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा. सभी को एक साथ रखने के बजाए अलग-अलग होटल में शिफ्ट किया जा रहा है जिससे बीजेपी किसी भी तरह का 'खेल' ना कर सके.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी महाराष्ट्र से अपने तीनों उम्मीदवारों को जीतता हुआ देख रही है. बीजेपी नेता आशीष शेलर का कहना है कि बीजेपी को किसी भी दूसरे दल की जरूरत नहीं है, पार्टी के तीनों प्रत्याशी चुनाव जीतने जा रहे हैं. महा विकास अघाड़ी को क्रॉस वोटिंग का डर है, इसलिए उनके प्रत्याशियों को होटलों में शिफ्ट किया जा रहा है. वर्तमान समीकरणों की बात करें तो MVA यानी महाविकास अघाड़ी के पास 169 विधायकों का समर्थन होने का दावा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement