सीएम उद्धव के 'असली हिंदू' वाले बयान पर राज ठाकरे का पलटवार, कहा- 'आपकी कमीज ज्यादा सफेद या मेरी'

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे में जनसभा में सीएम उद्धव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम का असली हिंदू वाला बयान काफी बचकाना है. इसके साथ ही राज ठाकरे ने अपनी अयोध्या यात्रा स्थगित करने के कारण भी बताए.

Advertisement
मनसे प्रमुख राज ठाकरे और CM उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) मनसे प्रमुख राज ठाकरे और CM उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • राज ठाकरे बोले- उद्धव के बयान पर हंसी आती है
  • लाउडस्पीकर मुद्दे पर बोले- मैं अपनी मांग पर अडिग

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. दरअसल हाल ही में सीएम उद्धव ठाकरे ने असली हिंदू होने को लेकर एक बयान दिया था. इस पर पलटवार करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि सीएम उद्धव का यह बयान काफी बचकाना है. वह पूछते हैं कि कौन असली हिंदू है. इस पर मुझे हंसी आती है साथ ही यह पूछने का मन करता है कि आपकी कमीज ज्यादा सफेद या फिर मेरी.

Advertisement

पुणे की जनसभा में राज ठाकरे ने अयोध्या की यात्रा स्थगित करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते अयोध्या यात्रा स्थगित की गई है. मेरा अनुरोध है कि इस बारे में किसी भी तरह की गलत जानकारी न फैलाई जाए.

पुणे में राज ठाकरे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग करता हूं. साथ ही उन्होंने मांग की कि औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर किया जाए.

जनसभा में राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर के मुद्दे पर कहा कि मैं अभी भी अपनी मांग को लेकर अडिग हूं. मेरी मांग है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं. क्योंकि सिर्फ शोर का लेवल कम करना ही काफी नहीं है. अब समय है कि इन्हें पूरी तरह से हटाया जाए. क्योंकि ये अभी नहीं हुआ तो फिर कभी नहीं होगा.

Advertisement

मुंबई की जनसभा में क्या कहा था उद्धव ठाकरे ने 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में राज ठाकरे पर तीखा हमला बोला था. उद्धव ने कहा था कि 'शॉल ओढ़कर एक मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझता है'. उद्धव ठाकरे ने मुंबई के BKC मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा था कि 'हमारे पास भी एक ऐसा केस है. यहां मुन्नाभाई खुद को बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना संस्थापक) समझता है, और शॉल पहनता है. वहीं MNS कार्यकर्ता राज ठाकरे को महाराष्ट्र में हिंदुओं के नेता के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement