सूखे से त्रस्त लातूर में पानी पहुंचाने के बाद अब रेलवे ने थमाया 4 करोड़ का बिल

भयंकर सूखे से जूझ रहे लातूर को रेलवे ने ट्रेन के जरिये पानी भेजने के बाद भारी भरकम बिल थमाया है. रेल विभाग ने लातूर को 6 करोड़ 20 लाख लीटर पानी मुहैया कराया था और अब परिवहन शुल्क के रूप में लातूर के जिला अधिकारी को 4 करोड़ रुपये का बिल भेजा है.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • मुंबई,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

भयंकर सूखे से जूझ रहे लातूर को रेलवे ने ट्रेन के जरिये पानी भेजने के बाद अब भारी भरकम बिल थमाया है. रेल विभाग ने बीते दिनों लातूर को 6 करोड़ 20 लाख लीटर पानी मुहैया कराया था और अब परिवहन शुल्क के रूप में वहां के जिला अधिकारी को 4 करोड़ रुपये का बिल भेजा गया है.

रेलवे के मुताबिक लातूर में ट्रेन के जरिए पानी पहुंचाना एक कमर्शियल एक्टिविटी थी और बकायदा इसके लिए स्पेशल ट्रेन भेजी गई थी. इसलिए महाराष्ट्र सरकार को बिल भेजा गया है.

Advertisement

बिल माफी के लिए करनी होगी अपील
मध्य रेलवे में महानिदेशक एसके सूद ने कहा 'हमने प्रशासन के नियम के मुताबिक लातूर जिला कलक्टर को बिल भेजा है. अब यह जिला प्रशासन ऊपर निर्भर करता है कि वह इसे पेय करता है या फिर उचित माध्यम से इसे माफ करने की अपील करता है. रेलवे ने यह भी कहा है कि इस बिल को भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार के बीच बातचीत के बाद माफ भी किया जा सकता है.

12 अप्रैल को ट्रेन के जरिये लातूर पहुंचा था पानी
गौरतलब है कि भयंकर सूखे के परेशान लातूर के लोगों के लिए 'जलदूत' नाम से पानी की पहली ट्रेन पश्चिमी महाराष्ट्र के मिराज से 11 अप्रैल को चली थी और करीब 342 किलोमीटर की दूरी तय करके 12 अप्रैल को लातूर पहुंची थी. पहले 10 वेगन की ट्रेन चली थी, उसकी 9 खेप पूरी होने के बाद 50 वेगन वाली ट्रेन चलाई गई थी. महाराष्ट्र में सबसे पहले 2013 में ट्रेन के जरिये सूखे इलाकों में पानी पहुंचाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement