हाथों में मशाल, शिवाजी महाराज को नमन, महाराष्ट्र पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र पहुंच गई है. अब 14 दिन तक राहुल गांधी महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं. महाराष्ट्र पहुंचते ही राहुल गांधी ने सबसे पहले वीर शिवाजी महाराज को नमन किया. उनके इस दौरे के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र पहुंच गई है. जो यात्रा दो महीने पहले कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, वो कर्नाटक से तेलंगाना और अब महाराष्ट्र पहुंच गई है. महाराष्ट्र की धरती पर कदम रखते ही राहुल गांधी ने आराध्य देवता छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा बसवेश्वर, महात्मा ज्योतिबा फुले, महापुरुष डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर, अन्नाभाऊ साठे की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया.

Advertisement

महाराष्ट्र में राहुल का जोरदार स्वागत

सोमवार की रात हजारों मशाल लेकर राहुल गांधी के साथ पार्टी कार्यकर्ता और नेता तेलंगाना से महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के देगलूर में दाखिल हुए. तेलंगाना से महाराष्ट्र पहुंचते ही तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने नाना पटोले को तिरंगा झंडा सौंपा. इस मौके पर राहुल गांधी का मराठा अंदाज में जोरदार अभिनंदन किया गया. 

राहुल ने साधा सरकार पर निशाना

इस मौके पर राहुल गांधी ने देगलूर में हजारों की भीड़ को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत 'छत्रपति शिवाजी महाराज की जय' की घोषणा से की. राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह गर्व की बात है कि वे छत्रपति शिवाजी महाराज का आशीर्वाद लेकर महाराष्ट्र में पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में कई ज्वलंत समस्याएं हैं लेकिन केंद्र सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है.  यह सरकार केवल चार या पांच पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. नोटबंदी ने देश में छोटे व्यवसायों को ठप कर दिया. 400 रुपये का गैस सिलेंडर 1100 रुपये और पेट्रोल, डीजल 100 रुपये लीटर हो गया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बारे में एक शब्द भी नहीं कह रहे हैं.

Advertisement

शरद पवार-उद्धव ठाकरे होंगे शामिल?

राहुल गांधी की अगवानी के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे, राज्य प्रभारी एच. के. पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले समेत कई नेता शामिल हुए. कहा तो ये भी जा रहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी जुड़ सकते हैं. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबर है कि दोनों ही पार्टियों ने कांग्रेस की इस यात्रा को अपना समर्थन दिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement