महाराष्ट्र में पुणे के बावधन में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है. इस मामले में आरोपी पति को बावधन पुलिस ने महज कुछ घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की शिकार महिला का नाम मनीषा प्रकाश जाधव है. आरोपी पति का नाम प्रकाश जाधव है.
दरअसल, एक फ्लैट खरीदने को लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था. घर में आर्थिक तंगी भी चल रही थी. प्रकाश जाधव की हाल ही में स्कूल बस की नौकरी चली गई थी तो वह घर पर ही रहता था. उसे जब भी समय मिलता था वह रिक्शा चलाता था. वह मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था. हालांकि उसकी पत्नी मनीषा और प्रकाश जाधव के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. मंगलवार की दोपहर गुस्से में आकर प्रकाश जाधव ने अपनी पत्नी मनीषा की गला घोंटकर हत्या कर दी. उस समय घर में कोई नहीं था. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि वह कुछ देर तक उसके शव के पास बैठा रहा. फिर बड़ा बेटा घर आया. उसने दरवाजा खटखटाया तो कुछ देर तक दरवाजा नहीं खुला. आखिरकार कुछ मिनटों के बाद दरवाजा खोला गया. मनीषा को बिस्तर पर बेहोश पड़ा देखकर बेटे ने पिता प्रकाश जाधव से एंबुलेंस बुलाने को कहा. तभी प्रकाश वहां से भाग गया. मनीषा की गला घोंटकर हत्या की गई थी. इसकी सूचना मिलते ही बावधन पुलिस मौके पर पहुंची. सोलापुर की ओर भागे प्रकाश को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया.
श्रीकृष्ण पांचाल