दुबई और तंजानिया से सस्ते स्क्रैप का झांसा देकर कारोबारियों से ठगे करोड़ों रुपये, मास्टरमाइंड भूपेंद्र सिंह अरेस्ट

पुणे पुलिस ने एक बड़े स्क्रैप इंपोर्ट घोटाले का खुलासा किया है, जिसमें दुबई और तंजानिया से सस्ते स्क्रैप का झांसा देकर कई व्यापारियों से करोड़ों रुपये ठगे गए. खड़क पुलिस ने मास्टरमाइंड भूपेंद्रसिंह उर्फ संजय कुमार राघव को कोलकाता से गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि आरोपी पिता-पुत्र ने कई राज्यों के व्यापारियों को इसी तरीके से निशाना बनाया.

Advertisement
स्क्रैप इंपोर्ट घोटाले का मास्टरमाइंड भूपेंद्र सिंह गिरफ्तार (Photo: Omkar/ITG) स्क्रैप इंपोर्ट घोटाले का मास्टरमाइंड भूपेंद्र सिंह गिरफ्तार (Photo: Omkar/ITG)

ओमकार

  • पुणे ,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

पुणे पुलिस ने एक बड़े स्क्रैप इंपोर्ट घोटाले का खुलासा किया है, जिसमें देशभर के कई व्यापारियों को दुबई और तंजानिया से सस्ते स्क्रैप दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई. खड़क पुलिस ने इस मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्रसिंह उर्फ संजय कुमार राघव को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने बेटे पनवीरसिंह राघव के साथ मिलकर कई राज्यों में व्यापारी वर्ग को निशाना बनाया.

Advertisement

पूरा मामला तब सामने आया जब रविवार पेठ के एक तांबे के बर्तन बनाने वाले व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई. उसे अपने कारोबार के लिए बड़ी मात्रा में स्क्रैप की जरूरत थी. दिसंबर 2023 में उसकी मुलाकात मुंबई में इंडो अरफ़ी मेटल्स और सबपर्ला इंटरनेशनल एलएलपी चलाने वाले पिता-पुत्र से हुई. उन्होंने दावा किया कि उनका दुबई में ऑफिस है और तंजानिया में स्क्रैप सप्लाई कंपनी है, जहां से वे बहुत कम दाम में स्क्रैप भेज सकते हैं.

स्क्रैप इंपोर्ट घोटाले का खुलासा

व्यापारी का भरोसा जीतने के लिए आरोपी उसे दुबई और फिर तंजानिया लेकर गए. वहां उसे करीब 75 टन स्क्रैप दिखाया गया और कहा गया कि भुगतान होते ही माल भारत भेज दिया जाएगा. व्यापारी ने समझौता किया और अबू धाबी के एक खाते में 3.79 करोड़ रुपये भेज दिए. लेकिन भुगतान के बाद न तो माल आया और न ही पैसे वापस मिले. कई महीने बीतने के बाद व्यापारी ने खड़क पुलिस से संपर्क किया. पुलिस जांच में पता चला कि भूपेंद्रसिंह कोलकाता में छिपा है. एक विशेष टीम उसे पकड़कर पुणे लाई.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पिता-पुत्र ने इसी तरीके से कोलकाता, केरल, ओडिशा और पंजाब के कई व्यापारियों को भी ठगा है. पुलिस को शक है कि घोटाला और बड़ा हो सकता है और कई व्यापारी अभी सामने नहीं आए हैं. खड़क पुलिस अब अन्य आरोपियों और पैसे की पूरी ट्रेल खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement