पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कंटेनर का ब्रेक फेल होने से आपस में टकराईं 16 गाड़ियां, Video

शनिवार दोपहर पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में 16 गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ.

Advertisement
तेज रफ्तार कंटेनर बना हादसे की वजह- (Photo: Screengrab) तेज रफ्तार कंटेनर बना हादसे की वजह- (Photo: Screengrab)

श्रीकृष्ण पांचाल

  • पुणे,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

शनिवार दोपहर पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में 16 गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब एक्सप्रेसवे पर अचानक एक तेज रफ्तार कंटेनर के ब्रेक फेल हो गए, जिससे उसने आगे चल रही कई गाड़ियों को टक्कर मार दी.

Advertisement

तेज रफ्तार कंटेनर बना हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर की स्पीड बहुत ज्यादा थी और अचानक ब्रेक फेल होने से वह बेकाबू होकर आगे चल रही गाड़ियों में जा घुसा. देखते ही देखते 16 गाड़ियां एक के बाद एक भिड़ गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.

ट्रैफिक जाम से बढ़ी मुश्किलें
हादसे के समय एक्सप्रेसवे पर दोनों दिशाओं में भारी ट्रैफिक था. शनिवार की छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों से यात्रा कर रहे थे, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया. मुंबई और पुणे, दोनों दिशाओं में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

Advertisement

यातायात धीरे-धीरे शुरू की गई
पुलिस और हाईवे प्रशासन की ओर से यात्रियों से अत्यधिक सतर्कता बरतने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी हालात को सामान्य करने में जुटे हैं. हादसे के बाद पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर आवाजाही को धीरे-धीरे नियंत्रित करना शुरू कर दिया है. मृतक की पहचान और अन्य घायलों की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement