बेटे की शादी से पहले मां की मौत, अर्थी उठी तो फफक कर रोए लोग

पुणे में एक महिला की मौत बेटे की शादी से 4 दिन पहले हो गई. जिससे एक ओर जहां शादी की खुशियां गम में बदल गईं. वहीं, दूसरी ओर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया.

Advertisement
मृतक महिला आशा संजय गवली. (Photo: Screengrab) मृतक महिला आशा संजय गवली. (Photo: Screengrab)

श्रीकृष्ण पांचाल

  • पुणे,
  • 01 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के चिंचवड़ में एक महिला की बेटे की शादी से चार दिन पहले मौत हो गई.  मृतक महिला का नाम आशा संजय गवली है. जिनकी उम्र 52 साल है. बताया जाता है कि उनके छोटे बेटे की शादी 4 नवंबर को होने वाली थी लेकिन उससे पहले उनकी मौत हो गई.

Advertisement

दरअसल शुक्रवार को आशा गवली पीने का पानी लेने के लिए सोसायटी में स्थित भूमिगत पानी की टंकी पर गई थीं. नीचे झुकते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह टंकी में गिर गईं. जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटीं तो उनकी तलाश शुरू की गई. जैसे ही बेटे ने टंकी का ढक्कन खोला तो आशा गवली बेहोश मिली.

यह भी पढ़ें: Dholpur: मां की मौत का बदला, भाई ने बहन और 11 महीने के भांजे को उतारा मौत के घाट, नाबालिग के साथ जीजा गिरफ्तार

महिला की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इसके बाद आशा गवली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. गवली परिवार में दो बच्चे हैं. छोटे बेटे की शादी 4 दिन बाद थी. आशा गवली के अचानक चले जाने से गवली परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना से मोहननगर स्थित दुर्वा रेजीडेंसी में लोग दुखी हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि एक 52 वर्षीय महिला की पानी की टंकी में गिरकर मौत हो गई. महिला के बेटे की 4 दिन बाद शादी थी. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement