महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कार से 298 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख का माल जब्त

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में लोकल क्राइम ब्रांच और पडोली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कार से 298 ग्राम ब्राउन शुगर, मोबाइल और गाड़ी समेत कुल 30 लाख रुपये से अधिक का माल बरामद हुआ है. आरोपी नितिन उर्फ छोटू गोवर्धन और साहिल लांबदुरवार चंद्रपुर के ही निवासी हैं.

Advertisement
 दोनों आरोपी चंद्रपुर के रहने वाले हैं.(Photo: Vikas Rajurkar/ITG) दोनों आरोपी चंद्रपुर के रहने वाले हैं.(Photo: Vikas Rajurkar/ITG)

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 07 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) और पडोली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों के पास से 298 ग्राम ब्राउन शुगर, कार और मोबाइल समेत कुल 30 लाख 19 हजार 550 रुपये का माल जब्त किया.

पुलिस ने बताया कि LCB को गोपनीय सूचना मिली थी कि नागपुर की दिशा से कार में ब्राउन शुगर चंद्रपुर में बेचने के लिए लाई जा रही है. जानकारी के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और MH 34 BR 7765 नंबर की कार को रोककर तलाशी ली. जांच में कार में बैठे आरोपी नितिन उर्फ छोटू शंकर गोवर्धन और उसके साथी साहिल लांबदुरवार के पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चंद्रपुर में बाघ का कहर जारी: एक महीने में 12 लोगों की दर्दनाक मौत, साल 2025 में अब तक गई 24 लोगों की जान

दोनों आरोपी चंद्रपुर के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कार, मोबाइल फोन और नशीला पदार्थ जब्त कर लिया है. पकड़े गए माल की अनुमानित कीमत 30 लाख से अधिक आंकी गई है. इस कार्रवाई को चंद्रपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे जिले में नशे के कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ स्थानीय स्तर का मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक संगठित नशे का रैकेट हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं और ब्राउन शुगर की सप्लाई किन इलाकों तक फैली हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement