प्रद्युम्न के बाद अब मुंबई के स्कूल में गिरने से 6 साल के बच्चे की मौत

बताया जा रहा है कि जब स्वरांग दालवी अस्पताल में लाया गया, तब तक वह मर चुका था. स्वारंग के पिता पवार पब्लिक स्कूल भांडुप में म्यूजिक टीचर हैं.

Advertisement
पवार पब्लिक स्कूल पवार पब्लिक स्कूल

राम कृष्ण

  • मुंबई,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद अब मुंबई के पवार पब्लिक स्कूल साकीनाका में छह साल के बच्चे की गिरने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार सुबह स्कूल में खेलते समय गिरने से स्वारंग रतनदीप की मौत हो गई. दालवी को हीरानंदनी हॉस्पिटल भी पहुंचाया गया. फिलहाल मौत की असली वजह साफ नहीं हो पाई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जब स्वरांग दालवी अस्पताल में लाया गया, तब तक वह मर चुका था. स्वारंग के पिता पवार पब्लिक स्कूल भांडुप में म्यूजिक टीचर हैं. बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार सुबह स्वरांग रतनदीप दालवी खेलते समय गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद साकीनाका के डीसीपी और एसीपी और सीनियर पीआई ने हीरानंदनी हॉस्पिटल और स्कूल का दौरा किया.

 pic.twitter.com/jqaQujEPOKघटना के बाद पुलिस स्कूल के CCTV को खंगाल रही है और सभी स्टाफ से पूछताछ कर रही है. फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाद पवार पब्लिक स्कूल में छह वर्षीय स्वरांग दालवी की मौत ने एक बार फिर से स्कूलों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है. घटना के बाद पुलिस स्कूल के टीटीसीवी को खंगाल रही है और सभी स्टाफ से पूछताछ कर रही है. फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्वरांग दालवी खेलते वक्त अचानक गिर गया और बेहोश हो गया. हालांकि परिजनों का कहना है कि स्वरांग दालवी को किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी. रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाद पवार पब्लिक स्कूल में छह वर्षीय स्वरांग दालवी की मौत ने एक बार फिर से स्कूलों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement