परमबीर के लेटर से अनिल देशमुख पर इस्तीफे का प्रेशर! शरद पवार ने दो बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया

एनसीपी नेताओं के बीच अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर चर्चा की जाएगी. अनिल देशमुख का नाम आने के बाद राज्य की उद्धव सरकार दबाव में आ गई है. विपक्ष की तरफ से अनिल देशमुख के खिलाफ जांच करने और उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है.

Advertisement
एनसीपी नेता शरद पवार ने दिल्ली में बैठक बुलाई है. (फाइल फोटो) एनसीपी नेता शरद पवार ने दिल्ली में बैठक बुलाई है. (फाइल फोटो)

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • शरद पवार ने दो बड़े नेताओं को बुलाया दिल्ली
  • गृह मंत्री अनिल देशमुख को लेकर होगी चर्चा
  • परमबीर सिंह ने लगाए हैं अनिल देशमुख पर आरोप

एंटीलिया केस की जांच के बीच इस्तीफा देने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपने एक लेटर से महाराष्ट्र की राजनीति को सुलगा दिया है. सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी गई परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद सियासी भूचाल आ गया है. चिट्ठी में एनसीपी नेता और गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सचिन वाजे से वसूली करवाने का आरोप है. इन आरोपों के बाद अनिल देशमुख पर इस्तीफे का प्रेशर बन गया है.

Advertisement

इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी एक्टिव हो गए हैं. शरद पवार दिल्ली में हैं, और उन्होंने एनसीपी के दो बड़े नेताओंं को यहीं तलब किया है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल शामिल होंगे. वो महाराष्ट्र से दिल्ली आएंगे. 

बताया जा रहा है कि एनसीपी नेताओं के बीच अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर चर्चा की जाएगी. अनिल देशमुख का नाम आने के बाद राज्य की उद्धव सरकार दबाव में आ गई है. विपक्ष की तरफ से अनिल देशमुख के खिलाफ जांच करने और उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है.

परमबीर सिंह की सीएम उद्धव को चिट्ठी

एंटीलिया केस की जांच NIA के हाथ में हैं. जांच के बीच उद्धव सरकार ने  परमबीर सिंह का तबादला होमगार्ड विभाग में कर दिया था. शनिवार को उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम पत्र लिखा, जिसमें महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने को कहा था. वहीं, इस मसले पर अनिल देशमुख ने ट्वीट कर कहा कि परमबीर सिंह ने खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए ऐसे आरोप लगाए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement