नवी मुंबई: तेज रफ्तार SUV ट्रक से टकराई, दो युवकों की मौके पर मौत

रायगढ़ में जेएनपीए–पनवेल रोड पर तेज रफ्तार SUV के कंटेनर ट्रक से टकराने पर दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा शनिवार सुबह हुआ और टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शुरुआती जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है.

Advertisement
सड़क हादसे में दो की मौत (Photo: Representational ) सड़क हादसे में दो की मौत (Photo: Representational )

aajtak.in

  • रायगढ़,
  • 22 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार SUV कंटेनर ट्रक से टकरा गई. हादसा जेएनपीए–पनवेल रोड पर हुआ, जो सामान्य दिनों में भी काफी व्यस्त रहता है. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए.

तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, मृतकों की पहचान 22 साल के हितेंद्र संजय पाटिल और 22 साल की श्रीनाथ चंद्रलेखर के रूप में हुई है. दोनों नवी मुंबई के रहने वाले थे और अपने साथियों के साथ पनवेल की ओर जा रहे थे.

बताया जा रहा है कि SUV तेज रफ्तार में थी और उसी दौरान ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. परिणामस्वरूप SUV पीछे से एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद लोग बचाव के लिए पहुंचे. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पनवेल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'हादसे की वजह प्राथमिक तौर पर लापरवाह और तेज गति से ड्राइविंग लग रही है. दुर्घटनास्थल से मिले सबूतों और वाहन की स्थिति से साफ कि SUV काफी तेज रफ्तार में थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि हादसे से पहले की परिस्थितियों का स्पष्ट पता लगाया जा सके. हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने संभाला.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement