महाराष्ट्र: स्कूल बैग बना ढाल, 11 साल के बच्चे की बहादूरी से उल्टे पैर भागा तेंदुआ

महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्कूल से लौटते समय एक बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया. लेकिन बच्चे के साहस और स्कूली बैग के चलते उसकी जान बच गई और तेंदुआ भाग गया.

Advertisement
तेंदुए ने स्कूल से लौट रहे बच्चे पर किया हमला. (Photo: Representational ) तेंदुए ने स्कूल से लौट रहे बच्चे पर किया हमला. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • पालघर,
  • 22 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर में एक 11 साल के स्कूली लड़के ने हिम्मत दिखाई और अपने दोस्त की मदद से खतरनाक तेंदुए से पत्थर मारकर व शोर मचाकर मुकाबला किया. जिससे तेंदुए को भागना पड़ा. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

बैग बना बच्चे के लिए सुरक्षा कवच 

अधिकारी के मुताबिक अगर मयंक कुवारा अपना स्कूल बैग लेकर नहीं घूम रहा होता तो उसकी जान जा सकती थी. शुक्रवार शाम को माला पद्वीपाड़ा इलाके के पास तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया. इस दौरान बच्चे ने बैग को अपना सुरक्षा कवच बना लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जंगल में घास काट रही बुजुर्ग महिला पर तेंदुए का हमला, लहूलुहान शव मिलने से गांव में कोहराम

अधिकारियों ने कहा "एक तेंदुए ने 5वीं क्लास के स्टूडेंट कुवारा पर तब हमला किया जब वह स्कूल से लौट रहा था. उसने और एक दूसरे लड़के ने बहादुरी से चिल्लाकर व पत्थर मारकर उसका मुकाबला किया."

शोर और बच्चों के तुरंत रिएक्शन से लोग अलर्ट हो गए और मौके पर दौड़े, जिससे तेंदुआ वापस जंगल में भाग गया. कुवारा के हाथ में पंजे में चोट लगी है और उसका अभी विक्रमगढ़ रूरल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. एक मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि लड़के को चोट पर टांके लगे हैं. कंचड़ के रेजिडेंट फॉरेस्ट ऑफिसर, स्वप्निल मोहिते ने बताया कि फॉरेस्ट अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बाद में हॉस्पिटल ले गए जहां लड़के को ले जाया गया.

Advertisement

मूवमेंट ट्रैक करने के लिए कैमरा लगा रहा वन विभाग

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट इस घटना को गंभीरता से ले रहा है और बचाव के कई उपाय कर रहा है. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने तेंदुओं की ज़्यादा संभावना वाले इलाकों के स्कूलों को शाम 4 बजे तक बंद करने की रिक्वेस्ट की है. मोहिते ने कहा कि बड़ी बिल्ली की मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए एक AI वाला कैमरा लगाया जा रहा है, जबकि गांवों को पारंपरिक "दावंडी" (पब्लिक अनाउंसमेंट) के ज़रिए अलर्ट किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement