'केरल मिनी पाकिस्तान इसलिए राहुल-प्रियंका जीतकर आते हैं', नितेश राणे का आपत्तिजनक बयान

बीजेपी विधायक नितेश राणे ने पुणे जिले के सासवड़ गांव में कहा कि महाराष्ट्र में अब हिंदुत्व की सरकार है. केरल एक मिनी पाकिस्तान ही है. इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं. सभी आतंकवादी उन्हें वोटिंग करते हैं.

Advertisement
Nitesh Rane (File Photo) Nitesh Rane (File Photo)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के विधायक और महाराष्ट्र के बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान कहते हुए कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आतंकवादी वोटों के कारण सांसद बने हैं.

बीजेपी विधायक नितेश राणे ने ये बयान पुणे जिले के सासवड़ गांव में दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अब हिंदुत्व की सरकार है. नितेश राणे ने कहा,'केरल एक मिनी पाकिस्तान ही है. इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं. सभी आतंकवादी उन्हें वोटिंग करते हैं. सभी आतंकवादियों को जोड़कर ही यह लोग सांसद बने हैं.'

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी हैं राणे

बता दें कि नितेश राणे को प्रोग्राम में शामिल होने से पहले पुलिस ने भड़काऊ बयान न देने की हिदायत दी थी. लेकिन फिर भी राणे ने सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है. नितेश राणे बीजेपी के सीनियर नेता नारायण राणे के बेटे हैं और अब महाराष्ट्र के बंदरगाह मंत्री हैं. विवादित बयान को लेकर में उन खिलाफ 38 मामले दर्ज हैं.

सितंबर में दर्ज की गई थी शिकायत

बता दें कि इस साल ही सितंबर महीने में राणे के खिलाफ विवादित बयान देने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. नितेश ने नवी मुंबई में एक गणपति कार्यक्रम में भाषण के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. 

इस तर्क पर नहीं दर्ज की थी FIR

Advertisement

इस साल अप्रैल में मुंबई के उत्तरी उपनगर मीरा रोड में जनवरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद अल्पसंख्यक समुदाय को कथित तौर पर धमकाने के लिए राणे के खिलाफ नफरत भरे भाषण के चार मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि, बाद में पुलिस ने नितेश राणे के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज नहीं करने का फैसला किया और तर्क दिया कि बीजेपी विधायक ने अपने भाषणों में 'रोहिंग्या और बांग्लादेशी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जो भारतीयों के लिए नहीं थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement