महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है. मुंबई में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. वह गुरुवार को पद की शपथ लेंगे. वह तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे. इस बीच एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय पर अड़े हैं. उनका कहना है कि अगर गृह मंत्रालय नहीं मिलता है तो वो सरकार में शामिल नहीं होंगे. फडणवीस ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो उनकी मांग पर आलाकमान से बात करेंगे.
महाराष्ट्र में गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि महायुति की तीनों पार्टियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा भी हो गया है. गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहेगा.
(इनपुटः हिमांशु मिश्रा)
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. ये तो कंफर्म हो गया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बनेंगे और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम. लेकिन एकनाथ शिंदे अब गृह मंत्रालय की जिद पर अड़ गए हैं. इस बीच फडणवीस ने शिंदे के आवास वर्षा पहुंचकर उनके साथ चर्चा की है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लगभग 40 मिनट तक चर्चा हुई.
(इनपुटः ऋत्विक भालेकर)
महाराष्ट्र में गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है. देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई में हाई सिक्योरिटी है. मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर सत्य नारायण चौधरी ने बताया कि 5 एडिशनल कमिश्नर, 15 डीसीपी और 700 से ज्यादा अधिकारियों के अलावा 3 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. आठ हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. बड़ी संख्या में महिला अधिकारियों और कॉन्स्टेबल को भी तैनात किया गया है.
सूत्रों ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम के साथ-साथ गृह मंत्रालय भी मांग रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर गृह मंत्रालय नहीं मिलता है तो वो सरकार में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से इस मसले पर लगभग घंटेभर तक चर्चा की. उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो उनकी इस मांग पर हाईकमान से बात करेंगे.
इनपुटः ऋत्विक भालेकर
फडणवीस एकबार फिर शिंदे से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. इससे पहले करीब तीन घंटे पहले दोनों साथ में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल के पास गए थे. अब ताजा मुलाकात में दोनों पावर शेयरिंग और पोर्टफोलियो बंटवारे पर बात कर रहे हैं.
शिंदे आखिरकार मान गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह कल डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने को तैयार हो गए हैं. मतलब शिंदे भी सरकार का हिस्सा होंगे. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की थी. अब देखने वाली बात होगी कि शिंदे को क्या विभाग दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नए चाणक्य का उदय, शिवराज-वसुंधरा की तरह देवेंद्र फडणवीस को इग्नोर क्यों न कर सकी BJP
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एकनाथ शिंदे ने शिवसेना नेताओं के साथ मीटिंग की. शिवसेना नेताओं को भी शिंदे ने बताया कि वे सरकार में शामिल होंगे या नहीं इसपर शाम या रात तक फैसला लेंगे. मतलब डिप्टी सीएम बनने पर उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.
शिवसेना नेता उनको सरकार में शामिल होने की गुजारिश कर रहे हैं. हालांकि, उनकी मांग है कि शिंदे को सम्मानजनक पोस्ट मिलनी चाहिए, मतलब गृह विभाग जैसा हेवीवेट पोर्टफोलिया उनको मिलना चाहिए.
महाराष्ट्र में सीएम पद का सस्पेंस तो खत्म हो गया है. लेकिन एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा रहेंगे या नहीं, ये फिलहाल तक साफ नहीं है. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने शिंदे से सरकार में रहने की गुजारिश की है.
इसके बाद एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मैं फडणवीस को बधाई देता हूं. मैं सरकार का हिस्सा बनूंगा या नहीं इसके बारे में शाम को बताऊंगा.' इसपर अजित पवार ने कहा, 'मैं तो कल शपथ लेने वाला हूं लेकिन शिंदे का फैसला क्या होगा ये जानने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा.'
इसपर हल्के अंदाज में जवाब देते हुए शिंदे ने कहा, 'दादा को शपथ लेने का अनुभव ज्यादा है. सुबह और शाम दोनों का अनुभव है.' इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से भी बात की. वह बोले कि कल गुरुवार को शपथग्रहण में पीएम मोदी शामिल होंगे. इसके साथ ही वहां महायुति गठबंधन के तीनों दलों (बीजेपी, शिवसेना, NCP) के नेता मौजूद रहेंगे. फडणवीस ने बताया कल शाम 5.30 बजे शपथग्रहण होगा.
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार एकसाथ एक ही कार में राजभवन पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस मौके पर पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं.
महाराष्ट्र के नए सीएम का नाम फाइनल होने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राजभवन पहुंच गए हैं. तीनों यहां सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल को सौंपेंगे.
महाराष्ट्र में महायुति के नेता आज दोपहर 3.30 बजे राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
(इनपुटः साहिल जोशी)
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नतीजों ने साफ कर दिया है कि हम एक हैं तो सेफ हैं. महाराष्ट्र में हमारी एकतरफा जीत हुई है. मैं इस जनादेश का आभारी हूं. मेरा समर्थन करने के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार का शुक्रिया.
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र राज्य सरकार ने जारी किया है. इस निमंत्रण पत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम लिखा हुआ है.
बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सूबे का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अपने धन्यवाद संबोधन में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने एकनाथ शिंदे का भी आभार जताया.
नागपुर में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर जश्न का माहौल है. कार्यकता ढोल और नगाड़े लिए जश्न मना रहे हैं. फडणवीस को सर्वसम्मति से बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना गया है.
विजय रुपाणी ने बीजेपी विधायक दल के नेता के तौर पर देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान किया. उन्होंने ऐलान से पहले सभी से पूछा कि क्या फडणवीस के अलावा कोई और नाम है, इसके जवाब में सर्वसम्मति से सभी ने नहीं कहा. इसके बाद मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. वह महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. वह पांच दिसंबर को तीसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ लेंगे.
महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए विजय रुपाणी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया कि वे सीएम पद के लिए अपनी-अपनी पसंद के नाम का प्रस्ताव रखें. इसके बाद चंद्रकांत पाटिल ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. सुधीर मुगंनटीवार ने भी फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. पंकजा मुंडे, प्रवीण दरेकर और रविंद्र चव्हाण ने फडणवीस के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया. महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हमने देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में ऐतिहासिक चुनाव लड़ा. महायुति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. हम पीएम मोदी की मदद से महाराष्ट्र को नंबर एक के पायदान पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी है. महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल प्रस्ताव रखेंगे जबकि आशीष शेलार और रवींद्र चव्हण इस प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगे.
देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. कहा जा रहा है कि वह पांच दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. फिलहाल बीजेपी के विधायक दल की बैठक जारी है.
महाराष्ट्र में कल यानी गुरुवार शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. आज नेता तय कर लेंगे कि सदन का नेता कौन होगा.
महाराष्ट्र के नए सीएम के लिए ऐलान से पहले देवेंद्र फडणवीस, विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे महाराष्ट्र विधानसभा पहुंच चुके हैं. आज महायुति के विधायकों की बैठक होनी है, जिसके बाद सीएम के नाम के ऐलान की पूरी संभावना जताई जा रही है.
महाराष्ट्र में सीएम के ऐलान से पहले नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में कविता लिखी गई है, जिसका टाइटल है 'वापस आना पड़ता है'.
पत्थर की बंदिश से भी क्या बहती नदियां रुकती हैं,
हालातों की धमकी से क्या अपनी नजरें झुकती हैं,
किस्मत से हर पन्ने पर किस्मत लिखवाना पड़ता है,
जिसमें मशाल सा जज्बा हो वो दीप जलाना पड़ता है,
वापस आना पड़ता है, फिर वापस आना पड़ता है
महाराष्ट्र भाजपा विधान सभा की पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन रात 10:30 बजे मुंबई पहुंच गई हैं. आज सुबह 10 बजे वे विधान भवन हॉल में बैठक में भाग लेने पहुंचेंगी. इसके बाद भाजपा विधायक दल के नेताओं के नाम की घोषणा होगी. मीटिंग के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ सत्ता का दावा करने राजभवन जाएंगे और समर्थन देने वाले विधायकों का पत्र राज्यपाल को सौंपेंगे.
(इनपुट: अभिजीत करंडे)
एक दिन पहले ही केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी ने कहा था कि सभी दल के नेताओं से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा. इससे पहले महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और संभावित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 3 दिसंबर को मुंबई में अपने आवास पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. यह मुलाकात महायुति गठबंधन में शीर्ष पद को लेकर चल रहे गतिरोध को खत्म करने की दिशा में अहम मानी जा रही है.
भाजपा विधायक दल की बैठक आज सुबह 10 बजे होगी, जिसमें पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है. पिछले हफ्ते शिंदे की अचानक तबीयत खराब होने और अपने गृह नगर सतारा चले जाने से कई सवाल उठे थे. खासकर दिल्ली में भाजपा नेतृत्व से हुई उनकी बातचीत के बाद उनका यह अचानक दौरा महायुति की एक महत्वपूर्ण बैठक में बाधक बन गया था और यह बैठक नहीं हो पाई थी, जिसमें सत्ता शेयर करने का फार्मूला तय किया जाना था.
बीजेपी: 21-22 मंत्रालयों की संभावना, जिनमें गृह और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल होंगे. पार्टी को विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद अध्यक्ष का पद भी मिल सकता है.
शिवसेना: 16 मंत्रालयों की मांग की थी, लेकिन 12 मंत्रालयों पर सहमति बनने की संभावना है, जिसमें शहरी विकास विभाग भी शामिल होगा. पार्टी विधान परिषद अध्यक्ष पद के लिए भी दावा कर रही है.
एनसीपी: 9-10 मंत्रालयों की संभावना, जिनमें वित्त और उपाध्यक्ष का पद शामिल होगा.
सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे ने महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने पर सहमति जताई है. यह बदलाव शिंदे की ओर से एक अप्रत्याशित कदम है, क्योंकि शिवसेना प्रमुख जो पहले फडणवीस के तहत उपमुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार नहीं थे, अब उन्होंने यह भूमिका स्वीकार कर ली है. वहीं, सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. शिंदे, फडणवीस और एनसीपी नेता अजीत पवार 5 दिसंबर को मुंबई में होने वाली एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे.