राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को अस्पताल में एक दिन पहले ही भर्ती कराया गया है. पहले उन्हें बुधवार को भर्ती कराया जाना था, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें मंगलवार को ही भर्ती कराया गया है. एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, पिछले कई दिनों से शरद पवार की तबीयत खराब चल रही थी. उन्हें पहले भी पेट दर्द की शिकायत के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया जा चुका है. हॉस्पिटल में जांच के बाद पता चला है कि उनके गॉल ब्लैडर में समस्या है.
हो सकती है एंडोस्कोपी और सर्जरी
शरद पवार बीते कई दिनों से पेट दर्द से जूझ रहे हैं. उनके गॉल ब्लैडर समस्या हो रही है. इसलिए उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी हो सकती है. नवाब मलिक ने 29 मार्च को ट्वीट कर बताया था कि पवार को एंडोस्कोपी और सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. हालांकि, पहले पवार को 31 मार्च को भर्ती कराया जाना था, लेकिन दर्द बढ़ने के बाद उन्हें मंगलवार को ही भर्ती कराया गया है.
पवार की तबीयत खराब होने के बाद उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. नवाब मलिक के मुताबिक, डॉक्टरों की सलाह के बाद पवार को खून पतला करने के लिए दी जाने वाली दवाओं को रोक दिया गया है.
राजस्थान के सीएम ने अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
पवार के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उनके जल्दी ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
मोदी ने फोन कर जाना था हाल
एनसीपी चीफ की तबीयत बिगड़ने के बाद राजनितिक गलियारों में हलचल भी मच गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर शरद पवार का हालचाल जाना था. खुद पवार ने इसके लिए ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया था.
सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने शरद पवार को फोन किया और हाल जाना. इनके अलावा उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, कमलनाथ समेत अन्य दिग्गजों ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री का हाल जाना.
aajtak.in