हनुमान चालीसा विवाद: नवनीत राणा और पति को जमानत, 11 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

हनुमान चालीसा विवाद में गिरफ्तार हुईं नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को आखिरकार जमानत मिल गई है.

Advertisement
नवनीत राणा और रवि राणा को जमानत मिली नवनीत राणा और रवि राणा को जमानत मिली

विद्या

  • मुंबई,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

Navneet Rana Get Bail: हनुमान चालीसा विवाद में गिरफ्तार हुईं सांसद नवनीत राणा, उनके पति और विधायक रवि राणा को आखिरकार जमानत मिल गई है. राणा दंपति को 11 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गई है. कहा गया है कि अगर इन शर्तों को नहीं माना गया या इनका उल्लंघन हुआ तो फिर बेल कैंसल हो जाएगी.

Advertisement

नवनीत राणा और रवि राणा को मुंबई की सेशन कोर्ट ने जमानत दी है. कोर्ट ने कहा है कि राणा दंपति मामले से जुड़ी कोई भी बात मीडिया के सामने आकर नहीं कह सकते. इसके साथ-साथ वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं. यह भी कहा गया है कि जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है वैसा कोई काम वह फिर से नहीं कर सकते हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. इसका विरोध जताते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा परिवार के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और पुलिस में शिकायत भी दी थी. इसके बाद राणा दंपति को गिरफ्तार किया गया था और उनको राजद्रोह का केस रजिस्टर किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement