महाराष्ट्र के पनवेल रेलवे स्टेशन पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा शनिवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान साढ़े तीन किलो (3.5 किलोग्राम) ड्रग्स ज़ब्त की गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इन ड्रग्स का बाज़ार मूल्य 35 करोड़ रुपये से ज़्यादा आंका गया है. मामले में एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है.
महिला पर पहले से ही ड्रग्स को लेकर एक मामला दर्ज है. टीम द्वारा ट्रेन में उसका पीछा करते हुए पनवेल रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई की गई. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है और महिला से पूछताछ जारी है. GRP रेलवे DCP प्रज्ञा जेडगे ने बताया कि यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की गई. सूत्रों ने बताया है कि ये ड्रग्स मंगला एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला यात्री के पास से जब्त की गई.
यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़... 62 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ महिला यात्री गिरफ्तार
ज़ब्त की गई ड्रग्स को आगे की जांच के लिए रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया गया है. मामले की एनसीबी और रेलवे पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है. इस नेटवर्क में शामिल सभी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की पुणे इकाई ने मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक बस से एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था. साथ ही उसके पास से 7.63 करोड़ रुपये मूल्य का 3.815 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन जब्त किया था. इससे भी पहले महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई में करोड़ों का ड्रग्स जब्त किया था और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
(इनपुट- नीलेश एन पाटिल)
aajtak.in