महाराष्ट्र: DRI का एक्शन, न्हावा शेवा बंदरगाह से 12 करोड़ के पाकिस्तानी सौंदर्य प्रसाधन और सूखे खजूर जब्त

नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह से पाकिस्तानी मूल के सौंदर्य प्रसाधन और सूखे खजूर को जब्त किया गया है. यह जब्ती डीआरआई की तरफ से की गई है. जब्त किए गए सामान की कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement
न्हावा शेवा बंदरगाह पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई. (Photo: AI-generated) न्हावा शेवा बंदरगाह पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई. (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

डीआरआई ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य के पाकिस्तानी मूल के सौंदर्य प्रसाधन और सूखे खजूर ले जा रहे 28 कंटेनर जब्त किए हैं. साथ ही इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ये खेप तीन भारतीय आयातकों द्वारा पाकिस्तानी मूल के सामानों के आयात पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का घोर उल्लंघन करते हुए खरीदी गई थी. दुबई स्थित एक भारतीय नागरिक, जो कमीशन के आधार पर काम करता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: श्रीलंका से तस्करी कर भारत लाया गया 15.21 करोड़ का सोना, डीआरआई ने जब्त कर छह लोगों को पकड़ा

उसी ने जाली चालान जारी करके पाकिस्तान से सूखे खजूर के ट्रांसशिपमेंट की सुविधा प्रदान की. इसके लिए उसने कथित तौर पर समुद्री परिवहन मार्ग को छिपाने के लिए अपनी फर्मों का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने बताया कि कंटेनरों को यूएई मूल का बताकर दुबई के जेबेल अली बंदरगाह के रास्ते भेजा गया था.

एक अधिकारी ने बताया कि 'ऑपरेशन डीप मेनिफेस्ट' के तहत, भारत की शीर्ष तस्करी-रोधी इकाई ने पाकिस्तानी मूल के 800 टन सौंदर्य प्रसाधन और सूखे खजूर से भरे 28 कंटेनर जब्त किए.

माल को भारतीय और संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों के साथ लेन-देन के लिए भेजा गया था. ताकि उसकी असली उत्पत्ति का पता न चल सके. अधिकारी ने बताया कि दुबई में बैठे व्यक्ति द्वारा भारत से पाकिस्तान भी पैसा भेजा जाता था. फिलहाल आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डीआरआई ने गुजरात में की बड़ी कार्रवाई, 33 करोड़ की विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त

इसके अलावा एक सीमा शुल्क दलाल को भी मूल देश का गलत विवरण देकर पाकिस्तान से सौंदर्य प्रसाधनों की तस्करी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने 2 मई को पाकिस्तानी मूल के सामानों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था.

इसके बाद डीआरआई ने प्रतिबंध का उल्लंघन करके पड़ोसी देश से आयातित सामानों को ज़ब्त करने के लिए एक अभियान शुरू किया है. इसी अभियान के तहत ये जब्ती की गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement