नवी मुंबई के एक इलाके से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को बिना वैध दस्तावेजों के देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (एएचटीसी) की एक टीम ने रविवार सुबह पनवेल के करंजदे में एक परिसर पर छापा मारा और वहां दो महिलाओं समेत छह बांग्लादेशी नागरिकों को रहते हुए पाया.
अधिकारी के अनुसार पांचों को उनकी आव्रजन स्थिति की प्रारंभिक जांच के बाद हिरासत में लिया गया. जिसमें से तीन आरोपी वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रुके रहे, जबकि अन्य दो बिना किसी वैध यात्रा दस्तावेज या अनुमति के अवैध रूप से देश में घुसे थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहीं 6 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, सभी को जल्द डिपोर्ट करेगी पुलिस
जांच में पता चला है कि आरोपियों ने आधार और पैन कार्ड व मतदाता पहचान पत्र समेत भारतीय पहचान दस्तावेज धोखाधड़ी से हासिल कर लिए थे. तीन आरोपियों ने भारतीय पासपोर्ट भी हासिल कर लिए थे. अधिकारी ने बताया कि पनवेल टाउन पुलिस स्टेशन में आरोपी अन्ना खातून आकाश गाजी (35) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उसे उसकी छह साल की बेटी अलो खातून इस्माइल गाजी (31), इस्तराफिल इस्लाम गाजी (25), किआ आकाश गाजी (21) और आकाश लतीफ गाजी (40) के साथ पकड़ा गया है.
सेवानिवृत्त भारतीय नागरिक मोहम्मद इस्माइल अमीनोद्दीन येरुलकर (52) को कथित तौर पर समूह को भारतीय पहचान दस्तावेज हासिल करने में मदद करने और देश में उनके अवैध प्रवास को सुविधाजनक बनाने के लिए सह-आरोपी बनाया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और आगे की जांच के लिए उन्हें 9 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
aajtak.in