नागपुर में एक घंटे के अंदर दो हत्याएं... पुरानी रंजिश और शराब के झगड़े में गई दो जानें, सभी आरोपी गिरफ्तार

नागपुर में सोमवार तड़के एक घंटे के भीतर दो हत्या की घटनाएं सामने आईं. पहली वारदात गुझरी चौक पर हुई, जहां पुरानी रंजिश में 26 वर्षीय हर्षल की हत्या कर दी गई. दूसरी घटना कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जहां शराब के झगड़े में अमोल पैकुजी की मौत हो गई. दोनों मामलों में आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Advertisement
 एक घंटे के भीतर दो हत्या. (Photo: Representational ) एक घंटे के भीतर दो हत्या. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सोमवार तड़के महज एक घंटे के भीतर दो अलग-अलग स्थानों पर हत्या की दो घटनाएं सामने आईं. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, पहली घटना नागपुर के गुजरी चौक इलाके की है. यहां देर रात करीब 1 बजे 26 वर्षीय युवक हर्षल सौदागर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या की यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई. इस मामले में वैभव हेडाऊ नामक मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों ने मिलकर हर्षल पर हमला किया. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नागपुर में मराठी भाषा पर विवाद, MNS कार्यकर्ताओं ने यूनियन बैंक में किया हंगामा

वहीं, दूसरी घटना करीब आधे घंटे बाद सुबह 1:30 बजे के आसपास कॉटन मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास हुई. यहां 36 वर्षीय अमोल पैकुजी नामक व्यक्ति की हत्या एक मामूली झगड़े में कर दी गई. पुलिस के अनुसार, झगड़ा शराब को लेकर हुआ था, जिसमें 42 वर्षीय श्वेतांबर मेशराम ने अमोल को जोरदार लात मारी, जिससे वह गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने मेशराम को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल दोनों मामलों में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है. इन दो हत्याओं ने शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने सतर्कता बढ़ाने और विवादित क्षेत्रों में गश्त तेज करने की बात कही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement