बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने बुधवार को प्रहर जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू (ओमप्रकाश) कडू और उनके समर्थकों को शहर के बाहरी हिस्से की वर्धा रोड (NH-44) खाली करने का निर्देश दिया. फिर भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कडू के नेतृत्व में हजारों किसान हाइवे पर जमे रहे और पैदल मार्च करके खुद गिरफ्तारी देने निकल पड़े.
इसके बाद देर शाम प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने घोषणा की कि किसान अब नागपुर-वर्धा रोड (NH-44) खाली करेंगे और पास के मैदान में जाएंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन का अगला कदम गुरुवार को मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद तय किया जाएगा.
HC ने दिया था हाइवे खाली करने का निर्देश
बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों को शाम 6 बजे तक हाइवे खाली करने का निर्देश दिया था. इसके बाद राज्य मंत्री पंकज भोयर और आशीष जायसवाल ने आंदोलनकारियों से मुलाकात की और सीएम का संदेश दिया कि प्रतिनिधिमंडल मुंबई आकर बातचीत करे.
'अभी खत्म नहीं हुआ है आंदोलन'
लंबी वार्ता के बाद बच्चू कडू, किसान नेता राजू शेट्टी और अन्य नेताओं ने मीडिया से कहा कि वे कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं और हाइवे से हटकर पास के मैदान में जाएंगे. हालांकि कडू ने साफ किया कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर गुरुवार की बैठक में समाधान नहीं निकला, तो 31 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.
CM फडणवीस ने की थी अपील
मुख्यमंत्री फडणवीस ने सुबह ही अपील की थी कि किसान नेताओं को बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार पहले ही इस मुद्दे पर एक समिति बना चुकी है. फिलहाल हमारी प्राथमिकता भारी बारिश से नुकसान झेल चुके किसानों की मदद करना है. हम कभी भी कर्जमाफी के खिलाफ नहीं रहे हैं.'
HC ने लिया स्वत: संज्ञान
बता दें कि हाईकोर्ट ने अखबारों में छपी रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि आंदोलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर करीब 20 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ है, जिससे एम्बुलेंस और पुलिस वाहन भी नहीं चल पा रहे.
न्यायमूर्ति रजनीश व्यास ने कहा कि यह हाईवे नागपुर एयरपोर्ट और नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट से जुड़ता है और सड़क पर जाम होना नागरिकों के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है. सरकार की ओर से सुनवाई में वकील देवेन्द्र चौहान उपस्थित रहे. अगली सुनवाई 6 नवंबर को रखी गई है.
कब से हो रहा आंदोलन?
कडू की अगुवाई में चल रहे इस ‘महाअल्गार मोर्चा’ की शुरुआत सोमवार को अमरावती जिले के चांदूरबाजार से हुई थी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने हाइवे खाली करने से मना कर दिया और कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए जेल भरो आंदोलन तक करने को तैयार हैं. बता दें कि पुलिस ने इलाके में कड़ा बंदोबस्त किया हुआ है.
गिरफ्तारी देने पर अड़े किसान
बच्चू कडू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अगर किसान हटने को तैयार नहीं हैं तो मैं भी नहीं हटूंगा. सरकार क्या करेगी — हमें मार देगी? हम तैयार हैं. मैं गिरफ्तारी दूंगा.
हाइवे जाम से लोगों को हो रही परेशानी
गौरतलब है कि प्रदर्शन से प्रभावित मार्गों पर यातायात ठप होने के कारण स्थानीय नागरिकों और आवागमन सेवाओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. हाईकोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से हाइवे और अन्य सार्वजनिक मार्गों को खाली करने का आदेश दिया, किन्तु किसान नेताओं ने नौबत को गिरफ्तारी तक पहुंचाने की रणनीति अपनाई है.
200 ट्रकों को पुलिस ने नागपुर जाने से रोका
नागपुर में किसानों के कर्ज माफी के लिए किया गया हाइवे जाम का असर वर्धा जिले में देखने को मिला. लगभग 200 ट्रकों को पुलिस ने नागपुर की तरफ जाने से रोका है. ड्राइवरों का कहना है की सरकार को खाने-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए.
किसानों की क्या मांगें हैं?
बच्चू कडू की प्रमुख मांगों में महाराष्ट्र के किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी, भारी बारिश से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा, राज्य के दिव्यांग नागरिकों को ₹6,000 प्रतिमाह, और किसानों की फसल को हमी भाव (MSP) दिए जाने की मांग शामिल है. इन मुद्दों को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है.
aajtak.in