नागपुर: शातिर भोंदू बाबा गिरफ्तार, काला जादू के नाम पर महिलाओं के साथ करता था अश्लील हरकतें

नागपुर के पांचपावली पुलिस थाने में भोंदू बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. भोंदू बाबा मालिक और मामा नाम से अपनी पहचान बताता था. जानकारी के मुताबिक आरोपी भोंदू बाबा चाय की टपरी पर बैठा रहता था. इस दौरान लोग अपनी बातें करते थे, उसी समय भोंदू बाबा लोगों से कहता कि वह उनकी समस्या का हल कर देगा. शातिर भोंदू बाबा लोगों को अपने जाल में फंसाता था और खुद को काला जादू का माहिर बताता था.

Advertisement
नागपुर में महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाले भोंदू बाबा को पुलिस ने अऱेस्ट कर लिया (Photo: Representational) नागपुर में महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाले भोंदू बाबा को पुलिस ने अऱेस्ट कर लिया (Photo: Representational)

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

नागपुर पुलिस ने हबीबुल्ला मालिक उर्फ मामा उर्फ लाल बाबा उर्फ भोंदू बाबा को गिरफ्तार किया है. भोंदू बाबा खुद को काला जादू का माहिर बताकर लोगों की परेशानियों का समाधान करने का दावा करता था और महिलाओं के साथ काले जादू के नाम पर अश्लील हरकतें करता था. इतना ही नहीं, भोंदू बाबा खुद अपने अश्लील अवस्था के वीडियो भी बनाता था और महिला के साथ शेयर करता था.

Advertisement

नागपुर के पांचपावली पुलिस थाने में भोंदू बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. भोंदू बाबा मालिक और मामा नाम से अपनी पहचान बताता था. जानकारी के मुताबिक आरोपी भोंदू बाबा चाय की टपरी पर बैठा रहता था. इस दौरान लोग अपनी बातें करते थे, उसी समय भोंदू बाबा लोगों से कहता कि वह उनकी समस्या का हल कर देगा. शातिर भोंदू बाबा लोगों को अपने जाल में फंसाता था और खुद को काला जादू का माहिर बताता था.

तंत्र,मंत्र के जरिए काला जादू करने की बात करने वाला भोंदू बाबा तब पकड़ा गया, जब एक महिला ने पुलिस में शिकायत की. पीड़ित महिला ने शिकायत की कि वो अपनी पारिवारिक समस्या से परेशान थी. वह भोंदू बाबा के संपर्क में आई, तो शातिर आरोपी ने काला जादू के जरिए उसकी समस्या के समाधान की बात कही, लेकिन भोंदू बाबा ने महिला के साथ अश्लील हरकत की. इतना ही नहीं, भोंदू बाबा ने रात के अंधेरे में खुद का अश्लील वीडियो बनाकर महिला को भेजा.

Advertisement

घटना के बाद नागपुर के पांचपावली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर भोंदू बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि भोंदू बाबा ने काला जादू के नाम पर कितनी महिलाओं को अपना शिकार बनाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement