'टॉयलेट में है बम', 24 घंटे में नागपुर एयरपोर्ट को दूसरी बार आया धमकी भरा E-Mail

नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को 24 घंटे में दूसरी बार, 25 जून मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला. ईमेल मिलने के बाद पूरे एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

Advertisement
 नागपुर हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी. (फाइल फोटो) नागपुर हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नागुपर,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

नागपुर हवाईअड्डे प्रशासन को एक बार फिर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला. एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. हालांकि, सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नागपुर स्थित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को 24 घंटे में दूसरी बार, 25 जून मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला. ईमेल मिलने के बाद पूरे एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. 

Advertisement

24 घंटे में दो धमकी भरे ईमेल

हवाईअड्डे के अधिकारी ने बताया कि आधी रात के कुछ देर बाद शौचालय में बम होने की ईमेल मिली. सोमवार सुबह भी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने हवाईअड्डे की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. देश भर के 40 से अधिक हवाईअड्डों में नागपुर हवाई अड्डा भी शामिल था, जिसे 18 जून को बम की झूठी धमकी मिली थी. वहीं, अप्रैल में भी उसे ऐसी ही बम की धमकी मिली थी, जो अफवाह निकली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement