महाराष्ट्र में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है. देर रात तक मुंबई सहित आस-पास के इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव है. इस बीच मौसम विभाग ने आज (गुरुवार) ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD की ओर से जारी भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए मुंबई के स्कूलों में आज, 20 जुलाई को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.
मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज राज्य में भारी बारिश की आशंका है. रायगढ़, पालघर, पुणे और सतारा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. कोंकण समेत मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अनुमान है. मुंबई के साथ ठाणे में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. रत्नागिरी, कोल्हापुर, ठाणे, नासिक, यवतमाल, चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.
बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कहीं लोगों के घरों में पानी घुसा है तो कहीं पूरा इलाका ही जलमग्न है. रायगढ़ के महाड़ में सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दिया. सावित्री, गिरधारी और काल नदियां उफान पर हैं.
राज्य के कई जिलों में आज स्कूल बंद
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया कि भारी बारिश की वजह से मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और रायगढ़ जिलों में आज (गुरुवार) 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, शिक्षा आयुक्त ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बारिश की स्थिति देखकर स्कूल बंद करने के संबंध में स्वयं निर्णय लें. फिलहाल, आज यानी 20 जुलाई को मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर के स्कूलों में छुट्टी है.
मुंबई के किंग सर्कल पर देर रात बीएमसी के कर्मचारी मौजूद रहे. मुंबई और आस-पास के इलाके में हो रही तेज़ बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है. इस बीच महाराष्ट्र में अभी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. रायगढ़ में एनडीआरएफ की तैनाती है. वाशिम से लेकर गढ़चिरौली तक कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.
aajtak.in