मुंबई की कोर्ट में बोला अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी- मुझे पुलिस हिरासत में रहना है!

पुजारी के वकील ने दलील दी कि जांच अधिकारी को पर्याप्त समय पहले ही मिल चुका था और इसलिए पुलिस हिरासत को आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है. इस बीच पुजारी ने अदालत से कहा कि वह कुछ बातें रखना चाहता है, जिसकी न्यायाधीश ने अनुमति दे दी. 

Advertisement
Ravi Pujari (Photo: India Today) Ravi Pujari (Photo: India Today)

विद्या

  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST
  • मंगलवार को रिमांड अवधि समाप्त हुई थी
  • पुजारी के खिलाफ मुंबई में 52 मामले दर्ज हैं

मुंबई की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की पुलिस हिरासत 15 मार्च तक बढ़ा दी. इससे पहले  आरोपी ने अदालत से कहा कि वह जांच अधिकारी के साथ कुछ सूचना साझा करना चाहता है. रवि पुजारी ने अदालत को बताया कि वह पुलिस हिरासत में रहना चाहता है, जबकि उसके अपने वकील ने तर्क दिया कि उसे फिर से पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए वापस नहीं भेजा जाना चाहिए. 

Advertisement

मंगलवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने पुजारी को विशेष न्यायाधीश डीई कोठालिकर के समक्ष पेश किया और उसे और अवधि के लिए हिरासत में दिए जाने की अपील की. विशेष लोक अभियोजक सुनील गोंजाल्विस ने कहा कि आरोपी का इकबालिया बयान सक्षम प्राधिकार ने दर्ज किया है और आरोपी का उनसे सामना कराए जाने की जरूरत है.

वहीं, पुजारी के वकील ने दलील दी कि जांच अधिकारी को पर्याप्त समय पहले ही मिल चुका था और इसलिए पुलिस हिरासत को आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है. इस बीच पुजारी ने अदालत से कहा कि वह कुछ बातें रखना चाहता है, जिसकी न्यायाधीश ने अनुमति दे दी.

बहस के दौरान पुजारी ने कहा कि वह अदालत में कुछ कहना चाहता है. अदालत ने पुजारी को धैर्यपूर्वक सुना. उसने अदालत को बताया कि उसे 5 दिनों की अवधि के लिए पुलिस हिरासत बढ़ाए जाने से कोई आपत्ति नहीं है. उसके पास कुछ निश्चित जानकारी थी जो वह जांच अधिकारी के साथ साझा करना चाहता है.

Advertisement

इसके बाद जज ने पुजारी की हिरासत को 15 मार्च तक बढ़ा दिया. बता दें कि पुजारी को उपनगरीय विले पार्ले इलाके में 21 अक्टूबर 2016 को हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में 22 फरवरी को बेंगलुरू से मुंबई लाया गया था. पुजारी के खिलाफ अकेले मुंबई में 52 मामले दर्ज हैं. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement