महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे पर रेप का आरोप, सफाई में बोले- ये ब्लैकमेलिंग की कोशिश

धनंजय मुंडे ने एक बयान जारी करके कहा है कि वे 2003 से एक महिला के साथ रिलेशनशिप में थे. आरोप लगाने वाली सिंगर उसी महिला की छोटी बहन है. मुंडे ने कहा कि शिकायतकर्ता की बहन के साथ उनके रिश्ते के बारे में उनके परिवार को भी पता है और उन दोनों के दो बच्चे भी हैं. उन्होंने सिंगर के आरोपों से इनकार किया है.

Advertisement
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे पर रेप का आरोप (फाइल-FB) महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे पर रेप का आरोप (फाइल-FB)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST
  • धनंजय मुंडे 2006 से ही बार-बार रेप कर रहेः सिंगर
  • सिंगर का आरोप, पुलिस नहीं लिख रही शिकायत
  • मुंडे उद्धव ठाकरे सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री
  • बीजेपी के पूर्व नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के हैं भतीजे

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे पर मुंबई की एक सिंगर ने रेप का आरोप लगाया है. हालांकि, मंत्री ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे ब्लैकमेलिंग और पैसे ऐंठने का प्रयास बताया है.

सिंगर ने सोमवार रात ट्वीट करके आरोप लगाया कि धनंजय मुंडे उनके साथ 2006 से ही बार-बार बलात्कार कर रहे हैं. सिंगर ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि उनकी शिकायत नहीं लिखी जा रही है.

Advertisement

धनंजय मुंडे ने एक बयान जारी करके कहा है कि वे 2003 से एक महिला के साथ रिलेशनशिप में थे. आरोप लगाने वाली सिंगर उसी महिला की छोटी बहन है. मुंडे ने कहा कि शिकायतकर्ता की बहन के साथ उनके रिश्ते के बारे में उनके परिवार को भी पता है और उन दोनों के दो बच्चे भी हैं. उन्होंने सिंगर के आरोपों से इनकार किया है और इसे ब्लैकमेल करने की कोशिश बताया है.

मुंडे ने कहा, 'इस रिलेशनशिप से जो बच्चे हुए उन्हें मैंने अपना नाम दिया है. मैंने उन बच्चों की जिम्मेदारी ली है और वे मेरे साथ रहते हैं. मेरी पत्नी ने इन बच्चों को परिवार के हिस्से के रूप में स्वीकार किया है. मैंने उसे मुंबई में एक फ्लैट खरीदने में मदद की है और अपना व्यवसाय स्थापित करने में उसके भाई की मदद की है. हालांकि, 2019 के बाद से दोनों बहनों ने अपने भाई के साथ मिलकर मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और मुझे नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.'

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कोर्ट के समक्ष विचाराधीनः मंत्री

उन्होंने कहा, 'नवंबर 2020 में सोशल मीडिया पर मेरे निजी पलों के बारे में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की. मैंने इस बारे में पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दायर किया है. कोर्ट ने ऐसी कोई चीज पोस्ट न करने का आदेश जारी किया है. मामला कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है.'

मुंडे ने आरोप लगाया, 'जिस महिला के साथ मैं रिश्ते में था, अब उसकी छोटी बहन आरोप लगा रही है कि मैंने शादी का वादा करके उसका रेप किया. ये सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं और मुझे ब्लैकमेल करके पैसे उगाहने की योजना का हिस्सा हैं. मेरे पास सबूत हैं कि इन्होंने पैसे के मुझे मैसेज भेजे.'

एनसीपी नेता धनंजय मुंडे उद्धव ठाकरे सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय मुंडे ने अपने चाचा का साथ छोड़ते हुए एनसीपी ज्वाइन कर ली थी. 2019 में धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे को चुनाव में हराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement