सपनों की नगरी कहे जाने वाले मुंबई में एक व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर आकर अपनी जान देने दी कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद रेलवे अधिकारियों और आम लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. और आखिरकार उसकी जान बच गई.
दरअसल, मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर एक व्यक्ति सेंट्रल लाइन पर आकर लेट गया. लेकिन जैसे ही वो ट्रैक पर पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे हटाया और उठा कर दूर ले गए. ये शख्स कौन है और किस कारण अपनी जान को देने आया था, इस बात की जानकारी अभी नहीं हुई है. ये वीडियो 30 जुलाई का है.
मोहित ग्रोवर