मुंबई की मेघवाड़ी पुलिस ने लिव इन रिलेशन में रहने वाले एक कपल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला और इसके प्रेमी को 15 महीने के बच्चे की हत्या करने और बच्चे के अपहरण की झूठी रिपोर्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 28 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों की पहचान राजेश राणा (28) और बच्चे की मां रिंकी दास (23) के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से ओडिशा का रहने वाले हैं. करीब चार महीने पहले महिला अपने बच्चे को लेकर मुंबई आई थी. मजदूर के तौर पर काम करने वाला राजेश राणा और रिंकी दास जोगेश्वरी इलाके में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर रह रहे थे.
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
यह घटना तब सामने आई जब दंपति ने पुलिस को सूचना दी कि बच्चे का अपहरण हो गया है. हालांकि जांच करने पर पुलिस को पता चला कि दंपति ने कथित तौर पर पीट-पीटकर बच्चे की हत्या कर दी थी और शव को मुंबई के आरे मिल्क कॉलोनी के पास एक नाले में फेंक दिया था. उसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दीपेश त्रिपाठी