अभी पुणे में एक नाबालिग ने लग्जरी पोर्श कार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर चढ़ा दी थी. इसमें उनकी मौत हो गई. यह मामला अभी थमा भी नहीं था और अब कल्याण में BMW चलते एक नाबालिग और उस पर स्टंट करते युवक की करतूत सामने आई है. स्टंटबाजी के इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने स्टंट कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग चालक के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब तीन बजे कल्याण डोंबिवली मनपा के सामने एक बीएमडब्ल्यू कार आती दिखी. इस कार को देखकर राहगीर और अन्य वाहन चालक हैरान रह गए. इस कार को एक नाबालिग चला रहा था. लेकिन उस कार के बोनट पर एक युवक पैर फैलाकर बैठा हुआ था. वह इस कार की सवारी का आनंद ले रहा था.
बीएमडब्ल्यू की बोनट पर बैठ स्टंट कर रहा था युवक
सड़क पर दौड़ रही कार और उसके बोनट पर पैर फैलाकर बैठे एक युवक का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया. यह वीडियो में काफी वायरल हो गया. इसके बाद कल्याण की बाजारपेठ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और इस युवा स्टंटमैन की तलाश शुरू कर दी. वीडियो में कार और स्टंटबाज लड़के को देखने के बाद पुलिस ने इस कार के नंबर की जांच की.
स्टंटबाज युवक और नाबालिग ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया
फिर दोनों को हिरासत में लिया गया. कार पर स्टंट करने वाला युवक का नाम शुभम मितालिया है. वह बोनट पर बैठ था और नाबालिग को कार की स्टीयरिंग थमा दी थी. कार चला रहा लड़का नाबालिग है. शुभम कल्याण पश्चिम में रहता है. जबकि कार चलाने वाला नाबालिग लड़का कल्याण पूर्व में रहता है. इन दोनों को हिरासत में लिया गया. बाजार पुलिस ने शुभम मितालिया और नाबालिग चालक के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मिथिलेश गुप्ता