Mumbai Car Bonnet Viral Video: बोनट पर लटक कर मौत से जंग लड़ता रहा शख्स, ड्राइवर ने की कुचलने की कोशिश, डरा देगा ये Video

Mumbai Car Bonnet Viral Video: मुंबई के विलेपार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक एर्टिगा कार के बोनट पर लटका व्यक्ति देखा गया, जो जान बचाने के लिए चढ़ा था. घटना दो ड्राइवरों के बीच झगड़े के बाद हुई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर भीम कुमार महतो को हिरासत में लिया है.

Advertisement
बोनट पर लटक कर मौत से जंग लड़ता रहा शख्स बोनट पर लटक कर मौत से जंग लड़ता रहा शख्स

मोहम्मद एजाज खान

  • मुंबई,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

Mumbai Car Bonnet Viral Video: मंगलवार की रात मुंबई के विलेपार्ले इलाके से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर तेज रफ्तार में दौड़ती एर्टिगा कार के बोनट पर एक व्यक्ति लटका हुआ नजर आया. बताया जा रहा है कि यह घटना दो ड्राइवरों के बीच सड़क पर हुए विवाद के बाद हुई. 

Advertisement

जान बचाने के लिए बोनट पर चढ़ा
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ड्राइवरों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई जो इतनी बढ़ गई कि एर्टिगा चला रहा ड्राइवर गुस्से में सामने खड़े शख्स पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने लगा. अपनी जान बचाने के लिए वह शख्स किसी तरह एर्टिगा के बोनट पर चढ़ गया और फिर शुरू हुआ जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष का खौफनाक मंजर.

बाइक सवार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी रफ्तार पकड़ती जा रही है और बोनट पर लटका व्यक्ति खुद को किसी तरह संभाले हुए है. यह सीन किसी फिल्म के सीन से कम नहीं था. इस पूरी घटना को एक बाइक सवार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

वायरल वीडियो सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है. एयरपोर्ट रोड पुलिस स्टेशन में एर्टिगा कार के ड्राइवर भीम कुमार महतो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झगड़ा किस बात को लेकर शुरू हुआ और क्या ये हमला जानबूझकर किया गया था या गुस्से में हुई एक खतरनाक हरकत थी. मुंबई जैसे व्यस्त शहर में इस तरह की घटनाएं सड़क पर लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement