मुंबई: तेज धूप है, पानी पीते रहें... उद्धव के सपोर्ट में आई 80 साल की महिला को CM का फोन

मुंबई में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया तो शिवसैनिक शनिवार को सड़क पर उतर आए.

Advertisement
CM उद्धव ने 80 साल की कार्यकर्ता से बात की. (फोटो- आजतक) CM उद्धव ने 80 साल की कार्यकर्ता से बात की. (फोटो- आजतक)

विद्या

  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान
  • मातोश्री के बाहर डटे शिवसेना कार्यकर्ता

मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ता सीएम उद्धव की ढाल बनकर सड़कों पर उतर आए हैं. शनिवार सुबह से मुंबई में जमकर हंगामा चल रहा है. शिवसेना के कार्यकर्ता यहां निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इन दोनों ने आज सीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया था. इस बीच तेज धूप और गर्मी में शिवसेना कार्यकर्ता यहां डटे हुए हैं. सीएम उद्धव ठाकरे ने 80 साल की एक शिवसेना कार्यकर्ता को फोन किया और उनका हालचाल जाना.

Advertisement

दरअसल, राणा दंपति ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि वे सीएम उद्धव ठाकरे के बंगला मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इस घोषणा के साथ ही महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई और शिवसैनिकों ने राणा दंपति का विरोध करने के लिए उनके घर के बाहर डेरा जमा लिया. तय कार्यक्रम के मुताबिक, राणा दंपति को सुबह 9 बजे मातोश्री के बाहर पहुंचना था, लेकिन शिवसैनिकों के प्रदर्शन की वजह से वे बाहर नहीं निकल पाए. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तैनात किया गया है.

सीएम ने कार्यकर्ताओं से बात की

इधर, तेज धूप में भी शिवसैनिक सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इन लोगों से फोन पर बात की है. सीएम ने मुंबई में शिवसेना की 80 साल की कार्यकर्ता चंद्रभागा शिंदे से बात की. चंद्रभागा ने सीएम से कहा- मैं आपके बंगले के पास में ही बैठी हूं. अगर आपको कुछ होता है तो हमें बहुत दुख होगा, इसलिए मैं यहां उस महिला (नवनीत राणा) का इंतजार कर रही हूं.

Advertisement

सीएम ने कहा- पानी पीते रहें... ख्याल रखें

बताया गया कि सीएम ने शिवसेना कार्यकर्ता चंद्रभागा से कहा कि बहुत ज्यादा धूप और गर्मी है. पानी पीते रहें और स्वास्थ्य का ख्याल रखें. महिला कार्यकर्ता यहां कीर्तन में बैठी हैं और भजन गा रही हैं. महिला कार्यकर्ताओं का जोश में देखा जा रहा है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement