सोमवार की सुबह मुंबई के पास रावली और कुर्ला के बीच एक रेल हादसा हुआ. हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बे से पटरी से उतर गए. यह हादसा रावली से कुर्ला के बीच हॉर्बर लाइन पर हुआ. कुर्ला-सीएसटी लाइन पर अभी भी रुकावट चल रही है, कुर्ला से सीएसटी से के लिए ट्रेन चल रही है लेकिन सीएसटी से कुर्ला लाइन अभी भी बंद है.
अभी किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, हालांकि हादसे के बाद प्रशासन वहां पर पहुंच चुका है, रेलवे पटरियों को खाली करने का काम कर रहा है.
संदीप कुमार सिंह