80 करोड़ रुपये का बिजली बिल देखकर बुजुर्ग का बढ़ा ब्लड प्रेशर, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट

महाराष्ट्र के नालासोपारा इलाके में एक बुजुर्ग के पास करीब 80 करोड़ रुपये का बिजली का बिल आया है. इस बिल को देखने के बाद 80 वर्षीय गणपत नाइक की तबीयत बिगड़ गई.

Advertisement
80 करोड़ रुपये का बिजली बिल दिखाते गणपत नाइक 80 करोड़ रुपये का बिजली बिल दिखाते गणपत नाइक

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST
  • फजीहत होने के बाद बिजली कंपनी ने गलती सुधारी
  • MSEDCL ने कहा- मीटर रीडिंग वाली एजेंसी से हुई गलती

महाराष्ट्र के नालासोपारा इलाके में एक बुजुर्ग के पास करीब 80 करोड़ रुपये का बिजली का बिल आया है. इस बिल को देखने के बाद 80 वर्षीय गणपत नाइक की तबीयत बिगड़ गई. हाई बीपी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच बिजली कंपनी ने कहा कि बिल में लिपिकी गलती हुई है. 

सोमवार को नालासोपारा इलाके के निर्मल गांव में राइस मिल चलाने वाले 80 वर्षीय गणपत नाइक को उस वक्त झटका लगा, जब उन्हें करीब 80 करोड़ रुपये का बिजली बिल मिला. वह दिल के मरीज हैं और बिल देखकर उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया. बाद में उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.

Advertisement

इस बीच, महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने कहा कि यह एक अनजानी त्रुटि थी और बिल जल्द ही सही हो गया. MSEDCL ने साफ किया कि गलती मीटर रीडिंग लेने वाली एजेंसी के हिस्से में थी. कंपनी ने कहा कि एजेंसी ने छह अंकों के बजाय नौ अंकों का बिल बनाया दिया था. 

MSEDCL ने कहा कि गलती को सुधार करके हम नया बिल जारी कर रहे हैं. बिजली बोर्ड के अधिकारी सुरेंद्र मोनेरे ने कहा कि गलती सुधरने के बाद बिजली कंपनी ने गणपत नाइक को नया बिल दिया है, उनका बिल छह अंकों में है और गणपत नाइक अब अपने बिल से संतुष्ट हैं.

गणपत नाइक के पोते नीरज ने कहा कि वे काम कर रहे थे, जब उन्हें बिजली का बिल मिला और वे इसे देखकर चौंक गए. नीरज ने कहा कि सबसे पहले मुझे लगा कि हमें पूरे जिले का बिल भेज दिया है, हमने दोबारा जांच की और यह केवल हमारा बिल था, हम डर गए क्योंकि बिजली बोर्ड ने लॉकडाउन अवधि का सभी से बकाया वसूलना शुरू कर दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement