एक और कोरोना फिर से डराने लगा है, वहीं दूसरी ओर अब इससे निपटने के इंतजाम भी ढूंढे जाने लगे हैं. महाराष्ट्र में अभी सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यहां की राजधानी मुंबई में संक्रमण सबसे ज्यादा फैल रहा है. अब जब एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, तो ऐसे में मुंबई मेट्रो वन ने यात्रियों को दी जाने वाली सर्विसेस बढ़ाने का फैसला किया है. सोमवार यानी 22 मार्च से मुंबई मेट्रो की ट्रेन दिनभर में 280 ट्रिप लगाएगी, जबकि अभी तक 256 ट्रिप लगती थी. अधिकारियों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और यात्रियों को सफर करने में डर भी न लगे.
मुंबई मेट्रो वन से फिलहाल हर हफ्ते 1.1 लाख यात्री यात्रा कर रहे हैं, जबकि कोरोना से पहले यात्रियों की संख्या 4.5 लाख से भी ज्यादा हुआ करती थी. मुंबई मेट्रो वन का कहना है कि इस वक्त सुरक्षा और स्वास्थ्य सबसे पहले है, इसलिए यात्रियों के लिए सर्विस बढ़ाने का फैसला लिया गया है. मेट्रो वन ने एक बयान जारी कर कहा कि वो न सिर्फ राज्य सरकार की तरफ से जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं, बल्कि अपने यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भी कई उपाय किए हैं.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए अब तक मुंबई मेट्रो ने क्या-क्या किया?
मुंबई में अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा मामले
मुंबई में कोरोना के अब तक 3,55,897 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 11,565 मरीजों की जान जा चुकी है. 3,23,281 लोग ठीक हो चुके हैं. मुंबई में शुक्रवार को 3,062 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दिन 10 मौतें भी हुईं. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 25,681 मामले सामने आए और 70 लोगों की जान गई.
पंकज उपाध्याय