Mumbai: मेयर बोलीं- मुंबई में अभी नहीं लगेगा Weekend Curfew, शाम को PM और उद्धव करेंगे बैठक

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि वीकेंड कर्फ्यू पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि आज शुक्रवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एक समीक्षा बैठक करेंगे. जिसके बाद ही किसी फैसले पर मुहर लग सकती है.  

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
  • वीकेंड कर्फ्यू पर मेयर ने दिया बयान

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार ने देश भर की चिंता बढ़ा दी है. मुंबई में सबसे ज्यादा आने वाले मामलों को देखते हुए लोग वीकेंड कर्फ्यू का अंदेशा जता रहे हैं तो इसी बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि वीकेंड कर्फ्यू पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

किशोरी पेडनेकर ने कहा कि आज शुक्रवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एक समीक्षा बैठक करेंगे. जिसके बाद ही किसी फैसले पर मुहर लग सकती है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अभी तक सबसे अधिक ओमिक्रॉन के केस देखे जा रहे हैं और वहां भी जनवरी के तीसरे सप्ताह तक पीक चरम पर पहुंचने की संभावना है. 

गौरतलब है कि भारत में कोरोना तेजी से फैल रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए केस सामने आए हैं. ओमिक्रॉन (Omicron) के देश में कुल 3007 केस हो गए हैं. लेकिन उनमें से 1199 लोग ठीक भी हो चुके हैं. एक नई स्टडी में कहा गया है कि जनवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह के बीच कोरोना अपनी पीक पर होगा. ये स्टडी भारतीय विज्ञान संस्थान और भारतीय सांख्यिकी संस्थान बेंगलुरु की टीम ने की है.

Advertisement

इस स्टडी के मुताबिक, जिन लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आसानी से आने की आशंका अधिक है, उनकी संख्या के एक अनुमान के आधार पर कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजरने के बाद मार्च की शुरुआत से मार्च के अंत तक इसके मामले कम होने लगेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement