मुंबईः फर्जी डॉक्टर बनकर OLX से ठगी करता था शातिर आरोपी, पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे किया गिरफ्तार

मुंबई में फर्जी डॉक्टर बनकर ओएलएक्स के जरिए लोगों को ठगने का शातिर आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लोगों से पहले ओएलएक्स पर बातचीत करता था. इसमें वह कहता था कि उसे सेकेंड हैंड फोन चाहिए. मसलन आरोपी पीड़ितों को किसी अस्पताल के बाहर बुलाता था. और उनसे फोन लेकर कहता था कि वह अस्पताल में भर्ती किसी व्यक्ति को पहले चेक कराएगा फिर पेमेंट करेगा. इसी दौरान वह लोगों को ठगता था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

मुंबई पुलिस ने ठगी के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डॉक्टर बनकर OLX पर लोगों को निशाना बनाता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि वह लोगों को सेकेंड हैंड फोन खरीदने का झांसा देता था.

मुंबई के अग्रिपाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश का रहने वाला आरोपी राजकुमार कंडिया ओएलएक्स वेबसाइट पर किसी भी डॉक्टर के नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाता था और खरीदार के रूप में ऐप चैट बॉक्स पर विक्रेताओं के साथ चैट करता था.

Advertisement

यहां तक कि आरोपी उन लोगों से भी फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करता था, जिन्हें वह मुलाकात के लिए बुलाता था. इसके लिए आरोपी डॉक्टर की तरह व्यवहार करता था. साथ ही मुलाकात के दौरान ऐसे पेश आता था जैसे पीड़ित को पूरी तरह भरोसा हो जाए कि वह डॉक्टर है. 

अग्रिपाडा के वरिष्ठ निरीक्षक योगेंद्र पाचे के नेतृत्व में एपीआई योगेश पाटिल, हेड कॉन्स्टेबल सचिन खानविलकर और मांडलिक और पीसी अपसुंडे की टीम बनाई गई. इस टीम को टारगेट दिया गया कि हर हाल में आरोपी को पकड़ना है. 

जोन-3 डीसीपी अकबर पठान ने कहा कि आरोपी के पास हर समय एक स्टेथोस्कोप होता था. वह पीड़ितों को अक्सर अस्पताल के बाहर बुलाता था, ताकि किसी को शक न होग. इसके बाद आरोपी फोन को चेक करता था. बिल और बॉक्स भी देखता था और फिर कहता था कि वह इसे अस्पताल में भर्ती किसी व्यक्ति को दिखाएगा. इसके लिए वह पीड़ितों से कहता था कि थोड़ी देर यहीं इंतजार करें, क्योंकि उन्हें अस्पताल में एंट्री नहीं मिलेगी, और वह खुद थोड़ी देर में लौट आएगा. इसके बाद आरोपी रफूचक्कर हो जाता था.

Advertisement

आरोपी इसके बाद तुरंत मोबाइल में लगे सिम कार्ड को फेंक देता था. डीसीपी ने कहा कि जब हमने नवी मुंबई में रबाले में आरोपी के घर पर छापा मारा, तो हमें पांच सिम कार्ड और पांच फोन मिले. इसके बाद पुलिस ने एक जाल बिछाया. इसके तहत शिकायतकर्ता को वॉकहार्ट अस्पताल में बुलाया गया था. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

(रिपोर्ट- देव कोटक)

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement