मुंबई में 4 मंजिला इमारत ढही, हादसे में 11 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

मुंबई के मलाड वेस्ट के मालवणी इलाके में एक चार मंजिला इमारत बुधवार रात 11.10 बजे ढह गई. इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement
मुंबई मे 4 मंजिला इमारत ढहने से कई लोगों की हुई मौत (ANI) मुंबई मे 4 मंजिला इमारत ढहने से कई लोगों की हुई मौत (ANI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 10 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • चार मंजिला इमारत बुधवार रात 11.10 बजे ढही
  • आसपास की 3 इमारतें 'खतरनाक' स्थिति मेंः BMC
  • चार दिनों तक मुंबई समेत कई जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट'

मुंबईकरों के लिए बुधबार का दिन काफी परेशान करने वाला था, जहां दिनभर मूसलाधार बारिश के चलते मुंबईकर परेशान रहे तो वहीं देर रात करीब 11 बजे मालवणी इलाके का एक 4 मंजिला इमारत अचानक से ढह गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई.

मलाड वेस्ट के मालवणी इलाके में चार मंजिला इमारत बुधवार रात 11.10 बजे ढही. इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बीडीबीए नगर जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जिस वक्त इमारत ढही उस वक्त कुछ बच्चों समेत कई लोग इमारत के अंदर थे.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद फायर बिग्रेड घटनास्थल पर पहुंच गई. स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से मलबे में फंसे 15 लोगों को बचाया गया. फंसे हुए लोगों के लिए बचाव कार्य अभी भी जारी है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक उस वक्त इस इमारत में करीब 20 से अधिक लोग मौजूद थे, जिसमें कई बच्चे भी थे, घटना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड, स्थानिय पुलिस और लोगों की मदद से मलबे में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाल कर नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया. घायलों में कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि आसपास की तीन इमारतें 'खतरनाक' स्थिति में हैं और उसे खाली करा लिया गया है.

इसे भी क्लिक करें --- पानी-पानी मुंबई, रेलवे ट्रैक डूबे, यातायात ठप्प, मौसम विभाग ने 5 दिन का जारी किया अलर्ट

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख के अनुसार, शहर में भारी बारिश के कारण इमारत ढह गई है.

Advertisement

मुंबई में कल बुधवार को दिनभर तेज बारिश हुई. इससे शहर के कुछ हिस्सों में जल-जमाव हो गया और यहां तक कि सड़कों और रेल पटरियों को बंद कर दिया गया.

भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए मुंबई समेत विभिन्न जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. (इनपुट-एजाज खान)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement