मुंबईः सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें बढ़ीं, अब BMC ने थमाया नोटिस

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति को BMC ने नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि अवैध निर्माण के संबंध में उन्हें नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement
सांसद नवनीत राणा (फइल फोटो) सांसद नवनीत राणा (फइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • अवैध निर्माण को लेकर दिया नोटिस
  • हनुमान चालीसा विवाद के बाद गईं थी जेल

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नवनीत राणा द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद जमकर बवाल मचा था. इस मामले में वह जेल में भी गई थीं. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. अब नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने नोटिस जारी किया है. ये नोटिस मुंबई के खार इलाके में स्थित उनके घर में अवैध निर्माण के संबंध में जारी किया गया है.

Advertisement

बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद के दौरान मुंबई की सियासत में जमकर बवाल मचा था. राणा दंपति को हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान को लेकर 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. शिवसैनिकों की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन पर सबसे बड़ी धारा 124A यानी राजद्रोह की धारा भी लगाई गई थी. हालांकि, स्पेशल कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी.

नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा 13 दिन बाद जेल से रिहा हुए थे. जेल से रिहा होते ही नवनीत को मेडिकल चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

इसके बाद अब नवनीत राणा और उनके पति को अवैध निर्माण के मामले में बीएमसी ने नोटिस जारी किया है. हालांकि इस संबंध में अभी नवनीत की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement