'अहमदाबाद में होने वाले भारत-PAK क्रिकेट मैच से बाला साहेब को भी होता ऐतराज', बोले MNS नेता

क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो चुका है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को वनडे मैच होगा. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस मैच का विरोध किया है. इस दल के नेता संदीप देशपांडे ने ट्वीट पर बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना से सवाल भी किया है.

Advertisement
एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का किया विरोध (फाइल फोटो) एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का किया विरोध (फाइल फोटो)

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

ICC World Cup 2023: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे ने आईसीसी पुरुष विश्व कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले वनडे क्रिकेट मैच पर आपत्ति जताई है. देशपांडे ने पूछा कहा कि जिन्होंने हमारे सैनिकों पर हमला किया और उन्हें मार डाला और हमारे अधिकारियों के लिए हनी ट्रैप बिछाया... क्या हमें ऐसे देश के साथ खेलना चाहिए?" उन्होंने साथ ही पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमलों का मुद्दा उठाया, जिसका खामियाजा भारत को हाल के दिनों में भुगतना पड़ा. 

Advertisement

मनसे नेता संदीप ने ट्वीट किया कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारत के नमो स्टेडियम में हो रहा है, जो स्वीकार नहीं है. बाला साहेब ठाकरे को भी यह बात बर्दाश्त नहीं होती. इस पर बीजेपी, शिवसेना का क्या रुख है? मैं यह सवाल शिवसेना (यूबीटी) से नहीं पूछूंगा क्योंकि उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा.

मनसे नेता ने कहा कि याद रखें कि सभी आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान रहा है. क्या हमें ऐसे राष्ट्र का स्वागत करना चाहिए? यह राजनीति के बारे में नहीं है, बल्कि राष्ट्र के बारे में है. उन्होंने आगे कहा कि जब ऐसे मैच होते हैं, तो उनके लोग (पाकिस्तानी नागरिक) भी अपने झंडे लेकर आते हैं. क्या हमें यह सहन करना चाहिए? उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे ये सवाल सरकार और विपक्ष दोनों से हैं. हालांकि मनसे नेता ने स्पष्ट किया कि उन्होंने जो कहा वह उनकी भावनाएं थीं और पार्टी का रुख उसके प्रमुख राज ठाकरे द्वारा साझा किया जाएगा. 

Advertisement

मनसे पाकिस्तान के संबंध पहले भी कई बार आपत्ति जताई चुकी है. पिछले साल दिसंबर में पार्टी ने महाराष्ट्री में सिनेमा हॉल मालिकों को पाकिस्तानी फिल्म "द लीजेंड ऑफ मौला जट" की स्क्रीनिंग के खिलाफ चेतावनी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement